newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Saharanpur News: सहारनपुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक की मौत

Saharanpur News: कहा जा रहा है पुलिस ने मौके से 250 किलो मांस और कटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने अबतक इस मामले में 6 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें जान गवानें वाला भी शामिल है।

नई दिल्ली। सहारनपुर के थाना कोतवाली देवबंद के थीथकी के जंगल में रविवार देर रात करीब 1 बजे दो गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जैसे ही गौ तस्करों का पुलिस से सामना हुआ उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में गोली लगने से एक गौ तस्कर घायल हो गया। वहीं जब पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया तो उसकी इलाज को दौरान मौत हो गई।

saharanpur..

कहा जा रहा है पुलिस ने मौके से 250 किलो मांस और कटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने अबतक इस मामले में 6 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें जान गवानें वाला भी शामिल है।

up_police_logo

पुलिस को देख गौ तस्करों में मची भगदड़

घटना को लेकर कहा जा रहा है लगभग 1 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि महतौली रोड पर ग्राम थितकी के जंगल में बडे़ पैमाने पर गौकशी हो रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो गो तस्करों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस की ओर से ये भी दावा किया गया है कि मौके से गांव थितकी के ही असील को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि बाकी आरोपी भागने में कामयाब रहे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार असील और मृतक जीशान से दो तमंचे के साथ ही दो जिंदा कारतूस तथा दो खोके बरामद किए जाने का दावा भी किया है।