
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दरिदों के हौसले फिर से बुलंद देखने को मिले है। जहां एक युवक ने सरेआम नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी। शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के युवक ने 16 साल की साक्षी की चाकू गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी साहिल का चाकू से हमला करने के बाद भी मन नहीं भरा था उसने लड़की के सिर पत्थर से कुचल दिया। ये सारा खौफनाक मंजर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी साहिल लड़की का दोस्त है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद साहिल ने लड़की की सरेआम बेहरमी से हत्या कर दी। फिर पत्थर से साक्षी का सिर कुचल दिया। लड़की की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। है
हैरान करने वाली बात ये है कि जिस वक्त ये वारदात हुई उस समय पास में कई लोग मौजूद थे। लेकिन सब तमाशबीन बने रहे किसी ने भी लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की। घटना 28 मई की है। साक्षी मर्डर केस में दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी के तलाश जारी है पुलिस ने भरोसा दिया कि आरोपी साहिल की जल्द गिरफ्तारी होगी।
#WATCH | “A murder case was reported yesterday in the Shahbad Dairy PS limits. A team has been formed and an investigation is underway. The accused has been identified. We will soon arrest him,” says Suman Nalwa, Deputy Commissioner of Police, Delhi https://t.co/xInXpM46He pic.twitter.com/bNZC68Aqf6
— ANI (@ANI) May 29, 2023
BJP नेता कपिल मिश्रा का रिएक्शन-
वहीं इस मामले को लेकर अब सियासत भी तेज होते दिखाई दे रही है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”ये दर्दनाक हत्या दिल्ली में हो रही है, एक और नाबालिग हिंदू लड़की को कुचल कुचल कर मारा जा रहा है मारने वाला साहिल s/o सरफ़राज़, गली गली में कितनी केरला स्टोरी?, श्रद्धा को अभी तक न्याय नहीं मिला और ना जाने कितनी और श्रद्धा इस हैवानियत का शिकार हर दिन बन रहीं हैं।”
ये दर्दनाक हत्या दिल्ली में हो रही है
एक और नाबालिग हिंदू लड़की को कुचल कुचल कर मारा जा रहा है
मारने वाला साहिल s/o सरफ़राज़
गली गली में कितनी केरला स्टोरी ?
श्रद्धा को अभी तक न्याय नहीं मिला और ना जाने कितनी और श्रद्धा इस हैवानियत का शिकार हर दिन बन रहीं हैं…
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 29, 2023
उधर साक्षी हत्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन सामने आया हैं। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए उपराज्यपाल पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ”दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है। LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।”
दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है।
LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। https://t.co/3i1eLoYYqv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 29, 2023
#WATCH | A 16-year-old girl was stabbed 40-50 times and then was hit by a stone multiple times after which she died. All this has been captured on CCTV. Several people saw this but did not pay heed. Delhi has become extremely unsafe for women and girls. I appeal to the central… pic.twitter.com/PI2lXM6CRj
— ANI (@ANI) May 29, 2023