
नई दिल्ली। दिल्ली के साक्षी मर्डर केस ने हर कोई किसी झकझोर कर रख दिया था। शाहबाद डेरी (Shahbad Dairy) इलाके में सिरफिरे साहिल ने 16 वर्षीय हिंदू नाबालिग लड़की को मौत के घाट उतार दिया। साहिल ने पहले लड़की को चाकू से कई वार किए और उसे लहूलुहान कर दिया। लेकिन इससे भी आरोपी साहिल का मन नहीं भरा और उसने साक्षी पर पत्थर से भी हमला किया। जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। घटना के बाद आरोपी साहिल मौके से फरार हो गया। मगर पुलिस ने घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल को यूपी के बुलंदशहर से धर दबोच लिया। उधर साक्षी मर्डर केस में आरोपी साहिल पुलिस के सामने लगातार कई बड़े खुलासे कर रहा है। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला है।
सूत्रों के मुताबिक साहिल ने गुस्से में आकर साक्षी की हत्या की। साहिल ने साक्षी द्वारा नजरअंदाज करने पर हत्या की। इसके अलावा दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले को लव जिहाद के एंगल से भी जांच कर रही है। इसी बीच आरोपी साहिल की एक और फोटो वायरल हो रही है। जिसमें साहिल गले में रुद्राक्ष की माला पहने दिखाई दे रहा है। इससे पहले साहिल की हाथ में कलवा पहने हुए फोटो वायरल हुई थी। आरोपी साहिल ने पुलिस को बताया किसी पीर बाबा के कहने पर हाथ में कलवा पहना था और जबकि रुद्राक्ष हरिद्वार से खरीदा था।
साक्षी मर्डर केस के आरोपी साहिल की एक नई तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुए है आरोपी साहिल.@romanaisarkhanhttps://t.co/smwhXUROiK#SakshiMurderCase #DelhiPolice #DelhiCrime #Sahil #Delhi pic.twitter.com/n7wAjmn1Lx
— ABP News (@ABPNews) May 30, 2023
वहीं दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी साहिल ने बड़ा खुलासा किया है। साक्षी के मर्डर के बाद साहिल दिल्ली के रिठाला गया था। जहां साक्षी की हत्या में इस्तेमाल करने वाला चाकू छिपाया हुआ है। बता दें कि नाबालिग लड़की की हत्या में इस्तेमाल चाकू पुलिस को अभी तक नहीं मिला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिठाला में चाकू छिपाने के बाद साहिल यूपी के बुलंदशहर भाग गया था। इतना ही नहीं बुलंदशहर जाने के लिए उसने 2 बार बस भी बदली।
दिल्ली के साक्षी मर्डर केस में एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार हत्या के बाद आरोपी साहिल दिल्ली के रिठाला गया था.
हत्या के बाद बुलंदशहर जाते वक्त साहिल ने 2 बार बस भी बदली थी.@romanaisarkhan @varunjainNEWS#SakshiMurderCase #DelhiPolice #DelhiCrime #Sahil #Delhi pic.twitter.com/rEYM2vDKap— ABP News (@ABPNews) May 30, 2023
भाजपा सांसद हंसराज हंस ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
भाजपा सांसद हंसराज हंस ने साक्षी के घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोषी को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी दी।
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद हंस राज हंस ने शाहाबाद इलाके में हुई नाबालिग की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, “आरोपी को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए।” https://t.co/mRlYR4bc3w pic.twitter.com/oXRQgfCCd3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023