newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amogh Lila Das: विवेकानंद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर संत अमोघ लीला दास ने मांगी माफी, कहा- ख्याल रखूंगा कि…

Amogh Lila Das: बता दें कि विवादित टिप्पणी के बाद इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISCON) ने भी उन पर एक महीने का बैन लगा दिया है। दरअसल उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण महंस मछली खाते थे

नई दिल्ली। संत अमोघ लीला दास ने एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार वो किसी टिप्पणी को लेकर नहीं बल्कि माफी मांगने को लेकर चर्चा में आ गए हैं। संत ने अपने विवादित बयानों के लिए सोशल मीडिया के जरिए माफी मांग ली हैं। बता दें कि संत ने विवेकानंद के मछली खाने का जिक्र एक वीडियो में किया था, जिसके बाद वो लोगों को निशाने पर आ गए थे। हालांकि अब उन्होंने माफी मांग ली है और उसके लिए सोशल मीडिया पर माफीनामा भी पोस्ट किया है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है।

वीडियो शेयर कर मांगी माफी

संत अमोघ लीला दास ने सोशल मीडिया पर लिखा उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कहा-ये वीडियो है मेरा क्षमा मांगने के लिए..,उन सभी लोगों से, सभी संतों से जिनको आघात पहुंचा है। मेरी वाणी से किसी को भी दुख हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं, मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि मैं कुछ ऐसा बोलूं, जिससे लोगों को दुख हो। ये सिर्फ एक सवाल का जवाब था, जो मैंने किसी के कहने पर दिया था। मुझे नहीं पता था कि मेरा ऐसा कहने से किसी का दिल दुख सकता है। मैं इस बाद का ख्याल रखूंगा कि भविष्य में भी मैं ऐसा कुछ न कहूं, जिससे लोगों का दिल दुखें।


1 महीने का लगा बैन

बता दें कि विवादित टिप्पणी के बाद इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISCON) ने भी उन पर एक महीने का बैन लगा दिया है। दरअसल उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण महंस मछली खाते थे, लेकिन सिद्ध पुरुष कभी किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि अब उन्होंने माफी मांग ली है।