लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में उमेश यादव की सनसनीखेज हत्या के आरोपियों में शामिल सदाकत की वजह से समाजवादी पार्टी (सपा) अब सवालों का निशाना बन सकती है। एक फोटो सामने आई है। जिसमें एक युवक सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से हाथ मिलाता दिख रहा है। युवक के बारे में मीडिया में चल रही खबरों में बताया गया है कि उसका नाम सदाकत है। सदाकत को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सोमवार को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किया था। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम होस्टल में सदाकत का रूम है। उसी रूम में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई।
सदाकत के साथ अखिलेश यादव की फोटो आने पर सपा की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन उमेश पाल की हत्या के मामले में जिस माफिया अतीक अहमद पर पूरी साजिश रचने का आरोप है, उसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सपा को घेरा था। सीएम योगी ने विधानसभा में अखिलेश यादव की तरफ से उमेश पाल की हत्या के मामले में सवाल पूछे जाने पर बताया था कि किस तरह सपा की मदद से ही माफिया अतीक अहमद लगातार विधायक और सांसद बनता रहा।
इस बीच, सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद के बेटे असद समेत तमाम शूटर्स पर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है। उमेश पाल की हत्या के वक्त बम फेंकता हुआ बदमाश गुड्डू मुस्लिम था। गुड्डू मुस्लिम भी अतीक गैंग का मेंबर है। वो लखनऊ में हत्या समेत कुछ मामलों में आरोपी रहा है। बिहार पुलिस ने भी गुड्डू मुस्लिम को पकड़ा था। उमेश हत्याकांड के एक आरोपी अरबाज को प्रयागराज पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में मार गिराया था। बाकी हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की 10 टीमें एसटीएफ के साथ मिलकर छापेमारी कर रही हैं।