newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी के बारे में संबित पात्रा ने कही ऐसी बात, भड़के गए कन्हैया कुमार, दोनों के बीच हो गई तीखी बहस

Sambit Patra vs Kanhaya kumar: बीजेपी प्रवक्ता ने यह टिप्पणी कन्हैया के उस बयान के संदर्भ में दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि इनसे जब भी पूछे की मोदी के बाद बीजेपी में कौन विकल्प है, तो ये कह देते हैं कि देश के 130 करोड़ जनता तय करेगी।

नई दिल्ली। एजेंडा आजतक के मंच पर कई राजनीतिक नेता आकर देश के समसामयिक मसले और मोदी सरकार की गतिविधियों पर अपनी राय व्यक्त करते दिखे। इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी इस मंच पर दिखे। दोनों ने पत्रकार द्वारा पूछे गए तमाम सवालों का बेहद ही बेबाकी से जवाब दिया। इस बीच दोनों ही नेताओं के बीच कई मसलों को लेकर तीखी बहस भी होती हुई थी, लेकिन दोनों के बीच राहुल गांधी को लेकर भी बहस हुई। दरअसल, संबित पात्रा ने कहा कि कन्हैया कुमार राहुल गांधी के विकल्प हो सकते हैं।

Sambit Patra

बीजेपी प्रवक्ता ने यह टिप्पणी कन्हैया के उस बयान के संदर्भ में दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि इनसे जब भी पूछे की मोदी के बाद बीजेपी में कौन विकल्प है, तो ये कह देते हैं कि देश के 130 करोड़ जनता तय करेगी। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि इनके पास कोई विकल्प नहीं है। कन्हैया की इसी टिप्पणी पर संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के पास राहुल गांधी के बाद कन्हैया कुमार जरूर विकल्प हो सकते हैं। बीजेपी प्रवक्ता की इस टिप्पणी के बाद दोनों ही नेताओं के बीच जमकर बहस होती हुई दिखी।

वहीं, संबित पात्र ने कहा कि अगर इन्हें लगता है कि राहुल गांधी में पार्टी को बल प्रदान करने की क्षमता है, तो ये पूरे देश के सामने सार्वजनिक रूप से कहने की हिम्मत नहीं रख सकते हैं कि राहुल गांधी पीएम मोदी के विकल्प हो सकते हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए संबित पात्रा ने कहा। हार्दिक पटेल ने कहा कि राहुल गांधी ही पीएम मोदी के विकल्प हैं। हार्दिक पटेल ने सांबित पात्रा पर निशाना साधते हुए  कहा कि  जनता करेगी सत्ता के खिलाफ वोट, जनता ही जनार्दन है, तो इस पर संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता कर रही है वोट, मंगलग्रह पर जाकर नहीं करेगी। हार्दिक पटेल ने कहा कि जनता बीजेपी के खिलाफ वोट करेगी। कांग्रेस एक बार फिर से लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेगी। हम बीजेपी के खिलाफ जनता के बीच में जा रहे हैं। हम हर मसले को बेबाकी से उठा रहे हैं। हम मंहगाई समेत हर मसले को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं।

kanhaiya-kumar(1)

इस बीच दोनों ही नेताओं के बीच कई ऐसे मुद्दे रहे जिसे लेकर दोनों की बीच तीखी बहस दिखी। लेकिन इस दौरान देश और राष्ट्र को लेकर भी बहस होती हुई भी दिखी। संबित पात्रा ने कहा कि देश और राष्ट्र, दोनों ही अलग-अलग हैं। उन्होंने कहा कि देश की अपनी एक छवि होती है। प्रधानमंत्री होते हैं। अर्थनीति होती है। लेकिन राष्ट्र एक सोच होती है। लेकिन अगर इस पूरी स्थिति को राष्ट्र के नजरिए से देखने की कोशिश करें तो यह  गंगा एक नदी है, लेकिन राष्ट्र की नजर से देखें तो यह गंगा मां हैं। गंगा एक सोच, जननी हैं, इसीलिए राष्ट्र को बांधा नहीं जा सकता है। वह व्यापक है। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि राष्ट्र ने हमें  जन्म दिया है। इसके लिए  प्राणों की आहुति देना यह राष्ट्रवाद है।

कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रवाद में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन एक बात ध्यान रखना होगा कि देश संविधान से चलेगा। आजादी के बाद से देश संविधान से ही चल रहा है। आजादी के पहले हमारे पुर्वजों ने अंग्रेजों से लड़कर हमें आजादी दिलाई है, लेकिन बीजेपी के नेता कहते हैं कि देश को आजादी 99 साल की लीज पर मिली है। यही समस्या है कि बीजेपी के नेता न ही संविधान को मानते हैं और न ही संविधान को मानते हैं।