नई दिल्ली। एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में फंसाने के मामले में घिरे एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने अब यूपी के एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर पर उंगली उठाई है। आईपीएस अफसर का नाम मुथा अशोक जैन है। मुथा अशोक जैन अभी वाराणसी के पुलिस कमिश्नर हैं। आर्यन खान केस के वक्त वो एनसीबी की मुंबई इकाई के प्रमुख थे। दिल्ली हाईकोर्ट में समीर वानखेड़े ने गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन के लिए जो अर्जी दी, उसमें मुथा अशोक जैन से हुई चैट का डिटेल भी दिया है। इस कथित चैट के मुताबिक मुथा अशोक जैन ने समीर वानखेड़े से कहा कि एनसीबी के डीजी चाहते हैं कि आर्यन खान को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाए। समीर वानखेड़े ने कोर्ट में बताया कि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिले थे। ऐसे में वो उसकी रिमांड नहीं चाहते थे, लेकिन टॉप बॉसेज के कहने पर रिमांड लेना पड़ा। देखिए वायरल हुआ चैट।
समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने शाहरुख से 25 करोड़ की वसूली की कोशिश का केस दर्ज किया है। इस मामले में वानखेड़े की आज सीबीआई के सामने पेशी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 22 मई तक समीर वानखेड़े को गिरफ्तार न करने का आदेश दिया है। अपनी अर्जी में वानखेड़े ने विजिलेंस जांच करने वाले डिप्टी डीजी ज्ञानेश्वर सिंह की चैट भी दी है। ज्ञानेश्वर सिंह की जो चैट समीर वानखेड़े ने कोर्ट में सौंपी है, उसमें कहा गया है कि हम भारतीय इसलिए पीछे हैं। हम चरसी, गंजेड़ी, लड़कीबाज को हीरो मानते हैं और उसके साथ सेल्फी लेते हैं। पापा कहते हैं कि बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा।
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने कॉर्डेलिया क्रूज से गिरफ्तार किया था। उसके अलावा कुछ और लोग भी पकड़े गए थे। एनसीबी के मुताबिक आरोपियों के पास से 30 ग्राम चरस, 20 ग्राम कोकीन, 25 नशीले टैबलेट वगैरा बरामद किए गए थे। आर्यन खान को काफी दिन जेल में बिताना पड़ा था। अब सीबीआई का कहना है कि शाहरुख से 18 लाख लेने की बात तय हुई थी और कुछ रकम एडवांस में दी भी गई थी।