नई दिल्ली। शिवसेना यूबीटी सांसद अरविंद सावंत के इंपोर्टेड माल बयान को लेकर जारी विवाद के बीच उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सावंत का बचाव किया है। संजय राउत ने कहा कि अरविंद सावंत हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने किसी का कोई अपमान नहीं किया है। राउत बोले, अगर कोई सामान बाहर से लाया जाता है तो उसे इंपोर्टेड माल ही कहा जाता है, मुंबादेवी से शिंदे गुट की शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी बाहर से आई हैं तो इसमें महिला का अपमान कैसे हो गया। राउत बोले, इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
#WATCH | Mumbai: On Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant’s remark over Shiv Sena leader Shaina NC, Shiv Sena (UBT) Sanjay Raut says “There has been no insult. Arvind Sawant is our senior MP. He just said that the BJP candidate from Mumbadevi (Shaina NC) has come from outside and… pic.twitter.com/6kluZWgyoe
— ANI (@ANI) November 2, 2024
संजय राउत ने उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कुछ नहीं कहा? आपको एक बार पिछले 10-15 सालों का इतिहास देखना चाहिए। बाहर का माल है तो बाहर का माल है, अगर कोई बाहर का व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है, इतना बड़ा मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है।
#WATCH | Mumbai: On Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant’s remarks, Shiv Sena leader Shaina NC says “FIR has been registered in Nagpada police station under Sections 79 and 356(2) outraging the modesty of women. The Election Commission and Women Commission have also taken… pic.twitter.com/qLW8HU807l
— ANI (@ANI) November 2, 2024
दूसरी तरफ शिवसेना नेता शाइना एनसी का कहना है, अरविंद सावंत के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली धारा 79 और 356(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। चुनाव आयोग और महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। यह महिलाओं के सम्मान की लड़ाई है। महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना, महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचाना, कोई छोटी समस्या नहीं है। उस वीडियो में सच्चाई सबके सामने है, इसमें उनकी विकृत मानसिकता दिख रही है। आपको बता दें कि कल अरविंद सावंत ने मुंबा देवी सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार के दौरान विरोधी पार्टी की कैंडिडेट शाइना एनसी को बाहर से आया हुआ इंपोर्टेड माल बता दिया था। उन्होंने कहा था कि यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता।