newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanjay Raut Defended Arvind Sawant On Imported Maal Statement : इंपोर्टेड माल बयान पर अरविंद सावंत के बचाव में उतरे संजय राउत, कहा-मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं

Sanjay Raut Defended Arvind Sawant On Imported Maal Statement : राउत बोले, अगर कोई सामान बाहर से लाया जाता है तो उसे इंपोर्टेड माल ही कहा जाता है। मुंबादेवी से शिंदे गुट की शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी बाहर से आई हैं तो इसमें महिला का अपमान कैसे हो गया।

नई दिल्ली। शिवसेना यूबीटी सांसद अरविंद सावंत के इंपोर्टेड माल बयान को लेकर जारी विवाद के बीच उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सावंत का बचाव किया है। संजय राउत ने कहा कि अरविंद सावंत हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने किसी का कोई अपमान नहीं किया है। राउत बोले, अगर कोई सामान बाहर से लाया जाता है तो उसे इंपोर्टेड माल ही कहा जाता है, मुंबादेवी से शिंदे गुट की शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी बाहर से आई हैं तो इसमें महिला का अपमान कैसे हो गया। राउत बोले, इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है।

संजय राउत ने उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कुछ नहीं कहा? आपको एक बार पिछले 10-15 सालों का इतिहास देखना चाहिए। बाहर का माल है तो बाहर का माल है, अगर कोई बाहर का व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है, इतना बड़ा मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है।

दूसरी तरफ शिवसेना नेता शाइना एनसी का कहना है, अरविंद सावंत के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली धारा 79 और 356(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। चुनाव आयोग और महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। यह महिलाओं के सम्मान की लड़ाई है। महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना, महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचाना, कोई छोटी समस्या नहीं है। उस वीडियो में सच्चाई सबके सामने है, इसमें उनकी विकृत मानसिकता दिख रही है। आपको बता दें कि कल अरविंद सावंत ने मुंबा देवी सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार के दौरान विरोधी पार्टी की कैंडिडेट शाइना एनसी को बाहर से आया हुआ इंपोर्टेड माल बता दिया था। उन्होंने कहा था कि यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता।