
नई दिल्ली। एनकाउंटर में मारे गए कानपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की मां सरला देवी बुधवार को एक बार फिर मीडिया के सामने आई है। दरअसल इस बार सरला देवी ने फरार चल रहे छोटे बेटे दीप प्रकाश दुबे से सरेंडर करने की अपील की है। इतना ही नहीं सरला देवी ने कहा है कि दीप प्रकाश सामने आ जाओ और सरेंडर कर दो, नहीं तो पुलिस तुम्हें मार देगी।
बता दें कि विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। दीप प्रकाश दुबे के लगातार फरार चलने के कारण पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। इनाम घोषित होने के बाद मां सरला देवी मीडिया के सामने आई हैं।
Deep Prakash please come forward & surrender, else police will kill you & your family. You will get safety of police, you have done nothing, don’t hide because of your relation with your brother Vikas Dubey: Sarla Devi, mother of Deep Prakash Dubey & Vikas Dubey #KanpurEncounter pic.twitter.com/hOFPhpuEUZ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2020
उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा कि जहां कहीं भी हो आ जाओ या फोन करो तो जान बच जाएगी। नहीं तो पुलिस सब को मार देगी। क्या बीवी, बच्चे सभी मर जाएंगे तब आओगे? पुलिस के सामने आओ या घर में फोन करो, तुम निर्दोष हो… भागो मत… भागने से नहीं बचोगे। विकास और दीप की मां ने कहा कि पुलिस भी जानती है कि तुम निर्दोष हो। तुमसे सिर्फ पूछताछ करेगी। घर आ जाओ।
गौरतलब है कि दो जुलाई की रात में विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर दबिश पर गए आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। इस मामले में उज्जैन से विकास को गिरफ्तार किया गया था, जिसकी कानपुर में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई थी।