newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: सतीश पुनिया ने अग्निपथ योजना को बताया सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, PM मोदी का किया अभिनन्दन

Rajasthan: पुनिया ने आगे इस योजना को लाभदायक बताते हुए कहा कि “4 वर्ष बाद जब युवा वापस आएंगे तो उनको वित्तीय संस्थाएं भी संसाधन उपलब्ध करवाएंगी, जिससे अपना स्वयं का रोजगार भी कर पाएंगे, अन्यथा ऐसे स्किल्ड युवाओं की देश में बड़ी संख्या में जरूरत है, इनका नियोजन निश्चित रूप से हो सकेगा।”

राजस्थान। पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लायी गयी अग्निपथ योजना पर भूचाल जारी है। युवाओं में इस योजना को लेकर आक्रोश है,वह प्रदर्शन कर इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे है। कहीं-कहीं तो प्रदर्शन के नाम पर लूटपाट, आगजनी आदि भी देखने को मिल रही है। वहीं इस योजना पर राजनीति भी शुरू हो गयी। सत्ताधारी बीजेपी के नेता इसे वरदान तो विपक्षीगण इसे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बता रहे है। राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी अग्निपथ योजना को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए एक वीडियो जारी किया। सतीश पूनिया ने वीडियो में अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए अवसर उपलब्ध करवाने के निर्णय का स्वागत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनन्दन करते हुए लिए कहा कि, ” देश के युवाओं को अब पिछली भर्तियों से 3 गुना ज्यादा मौके मिलेंगे, अग्निपथ योजना के अंतर्गत नौजवानों को कम उम्र (17 से 21 वर्ष आयु) के युवाओं को 4 साल तक सेना में सेवा करने का अवसर मिलेगा जो दसवीं, 12वीं या कोई टेक्निकल डिप्लोमा धारक हैं। इस दौरान उनको अच्छी सुविधा, प्रशिक्षण तथा अच्छा वेतन मिलेगा और जब 4 साल बाद युवा लौटेंगे तो इनको 12 लाख रुपए की एकमुश्त धनराशि भी मिलेगी इसके अलावा उन युवाओं में से 25% को आगे सेवा का अवसर भी मिलेगा। साथ ही इन सभी अग्निवीरों को कई राज्यों की स्थानीय पुलिस व सहयोगी बलों में रोजगार के समय प्राथमिकता भी मिलेगी।”

इसके अलावा पुनिया ने आगे इस योजना को लाभदायक बताते हुए कहा कि “4 वर्ष बाद जब युवा वापस आएंगे तो उनको वित्तीय संस्थाएं भी संसाधन उपलब्ध करवाएंगी, जिससे अपना स्वयं का रोजगार भी कर पाएंगे, अन्यथा ऐसे स्किल्ड युवाओं की देश में बड़ी संख्या में जरूरत है, इनका नियोजन निश्चित रूप से हो सकेगा।”

सचिन पायलट ने केंद्र से की इस योजना को वापस लेने की अपील-

उधर राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो को ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की अपील की है।

पायलट ने कहा “इस योजना के फायदे कम, नुकसान ज्यादा है और जिन युवाओं के लिए यह योजना लाई गयी उसे उन्हीं युवाओं ने नकार दिया तो इस योजना का अब कोई औचित्य नहीं रह जाता। केंद्र सरकार को पहले सेना में खाली पड़े लाखों पदों को भरकर बैकलॉग पूरा करना चाहिए था ।इस प्रकार की योजना बनाने से पहले अच्छे से विचार विमर्श होना चाहिए, पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने चाहिए, देश में उद्योग लगे ,निवेश हो, अर्थव्यवस्था बेहतर हो, सब चाहते है लेकिन इस प्रकार की जो योजना की घोषणा हुई है उसका पूरे देश में विरोध हो रहा है मैं आग्रह करूंगा केंद्र सरकार से कि इस अग्निपथ योजना को वापस ले।”