ED Raid: सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, ED ने मंत्री के करीबियों के ठिकानों से बरामद किए 2 करोड़ से अधिक कैश

ED Raid: छापेमारी के दौरान जैन के करीबियों के यहां ईडी कर्मियों को 2 करोड़ 82 लाख कैश और 1 किलो सोना बरामद किया गया है। बता दें कि अभी धनशोधन मामले में जैन ईडी जैन से पूछताछ कर रही है। उक्त मामले में कल ED Raid: छापेमारी के दौरान जैन के करीबियों के यहां ईडी कर्मियों को 2 करोड़ 82 लाख कैश और 1 किलो सोना बरामद किया गया है। बता दें कि अभी धनशोधन मामले ईडी जैन से पूछताछ कर रही है। उक्त मामले में कल यानी को सोमवार को भी ईडी ने जैन के करीबियों के यहां छापेमारी की थी।को सोमवार को भी ईडी ने जैन के करीबियों के यहां छापेमारी की थी।

सचिन कुमार Written by: June 7, 2022 4:54 pm
satyander jain

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) लगातार एक्शन में मोड में नजर आ रही है। खबर है कि आज फिर यानी मंगलवार को ईडी ने सत्येंद्र जैन के करीबियों पर शिकंजा कसा है। ईडी ने सत्येंद्र जैने के करीबियों पर  छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान जैन के करीबियों के यहां से ईडी कर्मियों को 2 करोड़ 82 लाख कैश और 1 किलो सोना बरामद हुआ है। जैन के करीबियों के यहां से 133 सोने के सिक्के बरामद हुआ है। आपको बता दें कि अभी धनशोधन मामले में ईडी सत्येंद्र जैन से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उक्त मामले में कल यानी सोमवार को भी ईडी ने जैन के करीबियों के यहां छापेमारी की थी।

अभी इस मसले को लेकर राजनीति का सिलसिला जारी है। जहां एक तरफ से आम आदमी पार्टी के नेता इसे बीजेपी की प्रतिशोधात्मक राजनीति करार दे रही है। तो वहीं बीजेपी का कहना है कि जैन के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता अपने काले कारनामों के उजागर होने का डर सता रहे हैं। आप का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीति बेड़ाबंदी को ध्वस्त करने हेतु यह कार्रवाई की गई है। वहीं, कल आप नेता संजय ने कहा कि विश्व समुदाय में हुई बीजेपी की किरकिरी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए आप नेता के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उधर, जैन  के खिलाफ ईडी कार्रवाई के बाद विपक्षी खेमों की ओर से उनसे स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन, आप के तमाम वरिष्ठ नेता अपने सहयोगी के पक्ष में बचाव की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। ऐसे में आगे चलकर यह पूरा मसला क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी निगाहें टिकी रहेंगी।

Satyendra Jain

वहीं, जैन के करीबियों के यहां हुई छापेमारी के बाद सीएम केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ‘इस वक्त प्रधान मंत्री जी पूरी ताक़त के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं – ख़ासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के। झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ। आपके पास सारी एजेन्सीज़ की ताक़त है, पर भगवान हमारे साथ है।’

Latest