![BIg Disclose: वैज्ञानिक होमी भाभा और दिवंगत PM लाल बहादुर शास्त्री के बारे में हुआ ‘खुलासा’, अमेरिकी लेखन ने किया चौंकाने वाला खुलासा](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2022/07/twitter-1000x600.jpg)
नई दिल्ली। ख़बरों की कायनात में खुलासे तो होते ही रहते हैं, लेकिन कुछ खुलासे ऐसे होते हैं, जिन्हें जानकर पाठक लोगों के बीच सनसनी मच जाया करती है। इन खुलासे से किसी के होश फाख्ता हो जाया करते हैं, तो किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाया करती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है कि आप आज खुलासे के संदर्भ में भूमिकाओं का सैलाब बहाए जा रहे हैं। जरा कुछ खुलकर बताएंगे। तो आपको बता दें कि यह खुलासा परमाणु भौतिक विज्ञानी होमी भाभा और पूर्व प्रधानमंत्री लाला बहादुर के संदर्भ में किया गया है। इन दोनों महापुरुषों के संदर्भ में खुलासे ने सोशल मीडिया की दुनिया में सनसनी मचा दी है। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, इस खुलासे का जिक्र किसी और ने नहीं, बल्कि आरती टिकू ने ट्विटर पर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि परमाणु भौतिक विज्ञानी होमी भाभा और दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की हत्या सीआईए ने की है। और इस बात को किसी और ने नहीं, बल्कि रॉबर्ट क्रॉली ने किया है। बता दें कि रॉबर्ट क्रॉली सीआईए के दूसरे प्रमुख माने जाते हैं। ध्यान रहे कि इस संदर्भ में उन्होंने ट्विटर पर दोनों पन्नों का पत्र भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने उक्त प्रकरण के संदर्भ में विस्तारपूर्वक सब कुछ बताया है। उधर, उनके द्वारा किए गए इस खुलासे की चर्चा अभी अपने चरम पर है। सोशल मीडिया अभी उनका यह ट्वीट खासा सुर्खियों में है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।
CIA killed India’s nuclear physicist Homi Bhabha and Prime Minister Lal Bahadur Shastri—confessions of Robert Crowley, the second in command of the CIA’s Directorate of Operations (in charge of covert operations), as recorded in a book by Gregory Douglas. pic.twitter.com/KLOoY61yrT
— Aarti Tikoo (@AartiTikoo) July 18, 2022
बता दें कि पत्र में दोनों ही पक्षों के बीच हुई वार्तालाप को बयां किया गया है। अभी इस खुलासे की चर्चा चौतरफा हो रही है। अब ऐसे में बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम