newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: महाराज का नया अवतार, सिंधिया ने छूए सफाईकर्मी के पैर तो महिला ने दिया CM बनने का…

इसके साथ ही सिंधिया ने सभी सफाईकर्मी को शॉल, श्रीफल और सफाई किट भी भेंट किया। उन्होंने सफाईकर्मी को देवदूत की संज्ञा दी। सिंधिया ने कहा कि यदि आज हमारा शहर सर्वाधिक स्वच्छ है, तो इसका श्रेय सफाईकर्मियों को जाता है, लिहाजा हमें इनका सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है। उधर, सिंधिया के इस रवैये से सफाईकर्मी भी काफी हर्षित नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को अलविदा कह बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपनी महाराज वाली छवि को तिलांजलि देने में जुटे हुए हैं। वे अपने हर कार्यक्रम में अपनी अनुठी गतिविधियों से लोगों के बीच में यह संदेश प्रेषित करना चाहते हैं कि उन्हें लोगों के हित में कार्य करने हेतु जमीन से जुड़ने में कोई गुरेज नहीं है। शायद उनका यह मानना है कि आगामी दिनों में उनकी महराज सरीखी छवि उनकी सियासी क्षति की वजह बन सकती है, लिहाजा वह हर उस गतिविधियों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं, जिससे उन्हें कामयाबी मिल सकें। इसी कड़ी में उन्होंने विगत शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान महिला सफाईकर्मी के पैर छुकर उन्हें सम्मान दिया। वहीं, महिला सफाईकर्मी ने सिंधिया के इस सम्मान को स्वीकार करते हुए उन्हें हर्ष मन से निकट भविष्य में मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया।

 

यही नहीं, उन्होंने न महज उस महिला सफाईकर्मी के पैर छुए, बल्कि उनसे द्वीप प्रज्जवलित कराकर कार्यक्रम का उद्धघाटन भी करवाया है, जिससे उन्होंने अपने प्रशंसकों समेत अपने आलोचकों को यह संदेश प्रेषित करने की कोशिश की कि वे एक जमीन से जुड़े राजनेता हैं, लिहाजा उन्हें कोई भी शख्स महाराज की छवि के रूप में न देखे। शायद वे इस बात को भलीभांति जानते हैं कि अगर उन्हें राजनीति में लंबी रेस का घोड़ा बनना है, तो उन्हें अपनी उक्त महराज वाली छवि की कुर्बानी देनी होगी, तभी वो उस मुकाम को हासिल कर पाएंगे, जिससे पाने की आरजु अब उनके जेहन में दरख्त का रुख अख्तियार कर चुकी है। यही नहीं, सिंधिया ने उक्त महिला सफाईकर्मी के हाथ पकड़कर मंच पर लेकर आए थे। उन्होंने जो सम्मान महिल सफाईकर्मी को दिया है, उसकी चर्चा सियासी गलियारों में खूब हो रही है।

इसके साथ ही सिंधिया ने सभी सफाईकर्मी को शॉल, श्रीफल और सफाई किट भी भेंट किया। उन्होंने सफाईकर्मी को देवदूत की संज्ञा दी। सिंधिया ने कहा कि यदि आज हमारा शहर सर्वाधिक स्वच्छ है, तो इसका श्रेय सफाईकर्मियों को जाता है, लिहाजा हमें इनका सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है। उधर, सिंधिया के इस रवैये से सफाईकर्मी भी काफी हर्षित नजर आ रहे हैं।