जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी ढेर, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) के बटमालू (Batmaloo) में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Encounter between terrorists and security forces) हुई। जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

Avatar Written by: September 17, 2020 8:55 am
srinagar encounter

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) के बटमालू (Batmaloo) में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Encounter between terrorists and security forces) हुई। जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर (3 terrorists killed) हो गए हैं। वहीं सेना के 2 जवान घायल भी हो गए हैं।

srinagar encounter3

हालांकि, इस दौरान दो जवान घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। फिलहाल, आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है कि वे किस आतंकी संगठन से जुड़े थे। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मोर्चे पर हैं।

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाए जाने के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई।

जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों के छिपने वाले स्थान पर पहुंचे, वे अधिक संख्या सामने आकर गोलीबारी करने लगे, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा, श्रीनगर के बटमालू इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सीआरपीएफ मोर्चे पर हैं।