newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Union Budget 2023: यहां देखें क्या है ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ योजना, कैसे बचेगा टैक्स ?

Union Budget 2023: इस बार के आम बजट में यह बात भी खास रही है कि आयकर स्लैब को कम कर दिया गया है। आयकर स्लैब की संख्या छह से घटाकर पांच की गई है। तीन से छह लाख रुपये पर 5 प्रतिशत और छह से नौ लाख रुपये पर 10 प्रतिशत, नौ लाख रुपये से 12 लाख रुपये पर 15 प्रतिशत और 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये 20 प्रतिशत और 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत कर देना होगा।

नई दिल्ली। सिगरेट पर महंगाई और टैक्स स्लैब में छूट इस बार के बजट में बहुत सी बातें खास रहीं। इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल बजट में महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया। केंद्र सरकार ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत की है। महिला सम्मान बचत पत्र मार्च, 2025 तक उपलब्ध होगा, महिला या लड़की के नाम पर दो लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकेगा। महिला सम्मान बचत पत्र योजना में जमा किए गए रुपयों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। आप अपनी बेटी, बहन या पत्नी के नाम महिला सम्मान बचत पत्र योजना में दो लाख रुपये तक दो साल तक जमा करा सकेंगे। इसमें आपको 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। महिलाएं इस योजना में जमा किए गए पैसों का कुछ हिस्सा निकाल भी सकेंगी।

FM Nirmala Sitharamanआपको उदाहरण के लिए बता दें कि अगर आपकी आय 9 लाख रुपये सालाना है तो आपको इस पर टैक्स देना पड़ेगा। लेकिन अगर आप 9 लाख रुपये में से एक साल में दो लाख रुपये महिला सम्मान बचत पत्र योजना में जमा करते हैं तो आयकर रिटर्न भरते समय इसे निवेश के रूप में दिखाकर आप टैक्स से छूट ले सकते हैं। आपको टैक्स नहीं देना पड़ेगा। आप दो साल में दो-दो लाख रुपये जमा कर सकते हैं। बता दें कि 7 लाख रुपये सलाना इनकम पर टैक्स की रियायत है।

इस बार के आम बजट में यह बात भी खास रही है कि आयकर स्लैब को कम कर दिया गया है। आयकर स्लैब की संख्या छह से घटाकर पांच की गई है। तीन से छह लाख रुपये पर 5 प्रतिशत और छह से नौ लाख रुपये पर 10 प्रतिशत, नौ लाख रुपये से 12 लाख रुपये पर 15 प्रतिशत और 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये 20 प्रतिशत और 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत कर देना होगा।