newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Takes Holy Bath In Maha Kumbh: पीएम मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर पवित्र संगम में किया स्नान, देखिए Video

PM Modi Takes Holy Bath In Maha Kumbh: प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। इस महाकुंभ में देश-विदेश के श्रद्धालु मोक्ष के लिए पवित्र संगम पर डुबकी लगा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज के महाकुंभ पहुंचे। मोदी अरेल घाट से नाव के जरिए संगम नोज पर पहुंचे। उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे। मोदी के संगम पर आने-जाने का रास्ता इस तरह तय किया गया था, ताकि वहां स्नान करने वाले आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो। मोदी ने जनता का अभिवादन किया। इस दौरान महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।

प्रयागराज। पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और पवित्र संगम पर स्नान किया। उन्होंने यहां मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की। पीएम मोदी दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे थे। वो हेलीकॉप्टर के जरिए डीपीएस हेलीपैड पहुंचे। वहां से अरेल घाट गए। अरेल घाट से पीएम मोदी ने बोट की सवारी की और पवित्र संगम तक का सफर पूरा किया। पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे। मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ की व्यवस्थाओं का भी उद्घाटन किया था। उनके स्नान से पहले तमाम बड़े और नामचीन लोग प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगा चुके हैं। जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी प्रयागराज महाकुंभ स्थल पहुंचकर स्नान करेंगी।

भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को प्रयागराज पहुंचकर संगम में पवित्र स्नान किया था। 1 फरवरी को 77 देशों के 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई। 1 फरवरी को ही उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संगम में स्नान किया था। जबकि, 27 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने परिवार के सदस्यों के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर स्नान किया था। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का स्नान चलेगा। महाकुंभ 144 साल बाद होता है। हर बार महाकुंभ प्रयागराज में ही होता है। मान्यता है कि महाकुंभ में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और पाप धुल जाते हैं।

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भी प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में स्नान किया है।

प्रयागराज में जारी महाकुंभ में अब तक 38 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। यूपी सरकार का मानना है कि प्रयागराज महाकुंभ की समाप्ति यानी 26 फरवरी तक 45 करोड़ श्रद्धालु यहां डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ में अगला अमृत स्नान (शाही स्नान) 12 फरवरी और अंतिम अमृत स्नान महाशिवरात्रि के पर्व पर 26 फरवरी को होना है। इसके बाद महाकुंभ का समापन होगा। महाकुंभ के अलावा हर 6 साल पर अर्धकुंभ और 12 साल पर पूर्णकुंभ होता है। अर्धकुंभ और पूर्णकुंभ प्रयागराज के अलावा हरिद्वार, उज्जैन और नाशिक में भी होता है।