newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बुजुर्ग महिला की सूझबूझ को सलाम, साड़ी के पल्लू से ऐसे बचाई हजारों यात्रियों की जान

UP: एटा में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। इसका श्रेय जाता है 70 साल की एक बुजुर्ग महिला ओमवती को, जिनकी सूझबूझ से कई जानें बच गईं। दरअसल, अवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला गुलरिया के पास रेल की पटरी टूटी हुई थी।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के एटा में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। इसका श्रेय जाता है 70 साल की एक बुजुर्ग महिला ओमवती को, जिनकी सूझबूझ से कई जानें बच गईं। दरअसल, अवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला गुलरिया के पास रेल की पटरी टूटी हुई थी। महिला ने टूटी रेल पटरी देखी तो लाल साड़ी दिखाकर एटा से टूंडला जा रही एटा-टूंडला पैसेंजर ट्रेन रुकवा दी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया।

कुसबा रेलवे स्टेशन के पास गांव गुलरिया की रहने वाली ओमवती (58) अपने खेत पर काम करने के लिए जा रही थीं। जब वे रेल पटरी पार कर रहीं थीं, तभी उन्हें पटरी टूटी दिखाई दी। ओमवती ने बताया की पहले उन्हें कुछ समझ नहीं आया। ओमवती ने लाल साड़ी पहन हुई थीं। तभी उन्होंने अपनी सूझ-बुझ दिखाते हुए साड़ी उतारकर ट्रैक के बीचोंबीच बांध दी और रेल चालक को खतरे का इशारा दिया। चालक ने इशारे को समझते हुए ट्रेन रोक दी। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ओमवती की इस सूझबूझ की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि एटा रेलवे स्टेशन से सुबह साढ़े सात बजे करीब 150 यात्री आगरा के लिए रवाना हुई थी। करीब 150 यात्रियों ने आगरा जाने के लिए टिकट खरीदे थे। महिला के साहस और समझदारी से बड़ा हादसा टल गया।


ओमवती का कहना है कि उन्हें पता था कि लाल झंडी खतरे का निशान होती है और लाल झंडी दिखाने से खतरा भांपकर ट्रेन रुक जाती है।’ सोशल मीडिया पर लोग रेल मंत्रालय से ओमवती को सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं।