West Bengal: ‘अगर ममता बनर्जी…तो छोड़ दूंगा राजनीति’, BJP के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी का बड़ा बयान, TMC प्रमुख को कही ये बात

West Bengal: TMC ने कहा कि अगर शुभेंदु अधिकारी अपने इस दावे को साबित करने में कामयाब होते हैं तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा दे देंगी लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो फिर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।

रितिका आर्या Written by: April 21, 2023 9:13 am
West Bengal

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी अक्सर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर रहते हैं। हाल ही में शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाए हुए कहा था कि उन्होंने अपनी पार्टी (TMC) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था। हालांकि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तरफ से इन दावों को झूठा करार दिया गया। TMC ने कहा कि अगर शुभेंदु अधिकारी अपने इस दावे को साबित करने में कामयाब होते हैं तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा दे देंगी लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो फिर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।

Shubhendu Adhikari and Mamata

अब शुभेंदु अधिकारी ने कही ये बात

अब तृणमूल कांग्रेस के इस बयान के सामने आने के बाद एक बार फिर BJP के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी के तल्ख तेवर देखने को मिले हैं। शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वो लोकतांत्रिक तरीके से ममता बनर्जी को हराने में नाकाम रहते हैं तो वो राजनीति छोड़ देंगे।

क्या कहा था ऐसा शुभेंदु अधिकारी ने ऐसा

न्यूज एजेंसी की मानें तो पश्चिम बंगाल की मुख्य पार्टी टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने दावा करते हुए कहा था, ‘उन्होंने (ममता बनर्जी) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को करीब 4 बार फोन कॉल किया था। ममता बनर्जी की पार्टी (TMC) की राष्ट्रीय स्थिति मौजूदा समय में बरकरार रखने के लिए शाह के पैर पड़ी और सवाल किया कि क्या उनकी पार्टी (TMC) की राष्ट्रीय स्थिति मौजूदा समय में बरकरार रह सकती है या नहीं। इसपर अमित शाह ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता।’

Derek O'Brien

डेरेक ओ’ब्रायन ने लिखा शुभेंदु अधिकारी को पत्र

इस बयान के सामने आने के बाद तृणमूल सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने शुभेंदु अधिकारी को एक पत्र लिखा है। अपने इस पत्र में डेरेक ओ’ब्रायन ने लिखा है कि शुभेंदु अधिकारी अपने इस झूठे बयान को वापस लें। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे उनके और अमित शाह के खिलाफ वो कानूनी कार्यवाही करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। अब देखना होगा कि शुभेंदु अधिकारी की ताजा चेतावनी पर टीएमसी का क्या बयान सामने आता है।