
नई दिल्ली। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए कथित विवादित बयान पर देशभर में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। नूपुर शर्मा के बयान को लेकर भारत की नहीं बल्कि इस्लामिक देशों में भी हंगामा देखने को मिला रहा है। सऊदी अरब, कतर, कुवैत ने नूपुर के बयान को लेकर भारत सरकार से माफी की भी मांग की। वहीं जुमे की नमाज के बाद देशभर में नूपुर शर्मा के बयान का बहाना कर हिंसा और पत्थराबाजी को अंजाम दिया था। इसी क्रम में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद किसी तरह का बवाल ना हो, इसके लिए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था का चाक चौबंद कर दी गई। इसी बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) के जामा मस्जिद (Jama Masjid) में जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के अंदर कुछ लोगों ने हंगामा करने का प्रयास किया और नारेबाजी करने की भी कोशिश की।
वहीं, इस पूरे मामले की शाही इमाम बुखारी ने कड़ी भत्सर्ना की है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, शाही इमाम बुखारी ने कहा कि, “ये गलत है, कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत न करें ये बर्दाश्त के बाहर होगी। इलाके के लोग शांति चाहते हैं, किसी भी तरह की नारेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इलाके के लोग शांति चाहते हैं, किसी भी तरह की नारेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
इससे पहले DCP सेंट्रल श्वेता चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, शुक्रवार की नमाज में लोगों की संख्या बहुत ज़्यादा हो जाती है। हमारे सुरक्षाबल भी वहां तैनात हैं। आगे उन्होंने कहा कि, हम सोशल मीडिया पर भी नज़र बनाकर रखे हुए हैं। हमने लोगों से भी अपील की हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।
शुक्रवार की नमाज में लोगों की संख्या बहुत ज़्यादा हो जाती है। हमारे सुरक्षाबल भी वहां तैनात हैं। मुझे लगता है कि सबकुछ शांतिपूर्वक रहेगा। हम सोशल मीडिया पर भी नज़र बनाकर रखे हुए हैं। हमने लोगों से भी अपील की हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें: श्वेता चौहान, DCP सेंट्रल दिल्ली pic.twitter.com/gvtXcT5aF5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2022
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के जामा मस्जिद में उस वक्त बवाल हो गया था, जब एमसीडी की एक टीम मस्जिद परिसर में मौजूद पार्क में बुलडोजर लेकर पहुंची। एमसीडी ने दावा किया कि उसके पास न्यायालय का आदेश है और वह पार्क में बनाए गए एक कमरे को गिराने आई है।