newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahjahan Sheikh on CBI Remand : आखिरकार सीबीआई को मिली शाहजहां शेख की कस्टडी, कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने किया हैंडओवर

Shahjahan Sheikh on CBI Remand : कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद मंगलवार को दो घंटे से ज्यादा इंतजार के बाद भी पुलिस ने सीबीआई को रिमांड नहीं दी थी। हाईकोर्ट के आज दोबारा दखल के बाद पुलिस ने कस्टडी सौंपी।

नई दिल्ली। आखिरकार सीबीआई को संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की कस्टडी मिल ही गई। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के एक दिन बाद बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले कर दिया। जांच एजेंसी की एक टीम बुधवार दोपहर पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंची थी। जबकि हाईकोर्ट ने कस्टडी का समय शाम 4:30 बजे का दिया था लेकिन शाम 6:30 के बाद पुलिस ने शाहजहां का मेडिकल कराकर उसे सीबीआई को सौंप दिया। लगातार हो रही देरी के चलते ऐसा लग रहा था कि बंगाल पुलिस आज भी सीबीआई को कस्टडी देने के मूड में नहीं है।

इससे पहले मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने शाम 4.30 बजे तक बंगाल पुलिस को शाहजहां को केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने कहा था कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए शाहजहां को सौंप नहीं सकते। इसके बाद CBI दो घंटे के इंतजार के बाद लौट गई थी। आज यानि बुधवार को हाईकोर्ट के दोबारा दखल के बाद पुलिस ने कस्टडी सौंपी। राज्य सरकार ने शाहजहां को CBI को सौंपने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार शाम को याचिका लगाई थी। जिस पर आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तुरंत सुनवाई से इनकार दिया। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना ने बंगाल सरकार से कहा कि आपकी एप्लिकेशन सीजेआई को भेज रहे हैं और वे ही याचिका की लिस्टिंग पर फैसला लेंगे।

दरअसल पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में 5 जनवरी को ईडी की टीम टीएमसी नेता शेख शाहजहां के घर रेड करने पहुंची थी। इस दौरान शेख के समर्थकों ने टीम पर जानलेवा हमला किया था। इसमें कई अफसर घायल हुए थे। इसकी जांच अब सीबीआई के हाथों में है। शाहजहां शेख टीएमसी का डिस्ट्रिक्ट लेवल का नेता है, हालांकि फिलहाल उसे पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। संदेशखाली में शाहजहां शेख और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर आरोप है कि वे महिलाओं का लंबे समय से गैंगरेप कर रहे थे। इस केस में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।