newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल की हत्या के आरोप में घिरी माफिया अतीक की पत्नी की पुलिस कर रही तलाश, बेटे असद के नेपाल भागने की आशंका

उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को घर पहुंचने पर की गई थी। उमेश पाल ने विधायक राजू पाल की हत्या की गवाही दी थी। अतीक पर उमेश ने खुद के अपहरण का केस भी कराया था। इसी अपहरण केस के मामले में कोर्ट से गवाही देकर वो घर पहुंचे थे। उमेश पाल की हत्या के लिए करीब 6 बदमाश वहां थे।

अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता की फाइल फोटो।

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस अब माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है। शाइस्ता इस मामले में दर्ज कराए गए केस में नामजद आरोपी है। शाइस्ता पर प्रयागराज पुलिस ने 25000 रुपए का इनाम भी घोषित किया है। कुछ दिन पहले माफिया अतीक अहमद की पत्नी ने अपनी ननद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। तब इन लोगों ने आरोप लगाया था कि अतीक से योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने काफी रकम ली थी और अब वापस नहीं कर रहे हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता किसी की नजर में नहीं आई है। उसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें वो उमेश पाल के एक हमलावर के साथ कथित तौर पर दिखी थी।

shaista parveen

इस बीच, सूत्रों के हवाले से ये खबर भी है कि उमेश पाल की हत्या का एक और आरोपी और माफिया अतीक अहमद का बेटा असद नेपाल भाग गया है। बताया जा रहा है कि असद को तलाशने के लिए यूपी एसटीएफ की एक टीम नेपाल में है। असद के बारे में बताया जा रहा है कि उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता छिपाने के लिए लखनऊ में ही अपना मोबाइल फोन छोड़ दिया था। इसके अलावा हत्याकांड के वक्त असद के डेबिट कार्ड से लखनऊ में पैसा भी निकाला गया। अब पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी के फुटेज जब्त किए हैं और देखा जा रहा है कि असद के डेबिट कार्ड से किसने उस वक्त रकम निकाली थी।

mafia ateeq ahmad and son asad

उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को घर पहुंचने पर की गई थी। उमेश पाल ने विधायक राजू पाल की हत्या की गवाही दी थी। अतीक पर उमेश ने खुद के अपहरण का केस भी कराया था। इसी अपहरण केस के मामले में कोर्ट से गवाही देकर वो घर पहुंचे थे। उमेश पाल की हत्या के लिए करीब 6 बदमाश वहां थे। इनकी ओर से गोली चलाई गई और बम फेंके गए थे। जिसमें उमेश पाल की सुरक्षा में लगे यूपी पुलिस के दो सिपाही भी शहीद हुए थे।