नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को शरद पवार के गुट का नाम बदलकर ‘एनसीपी – शरद चंद्र पवार’ कर दिया। इससे पहले शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग को अपनी पार्टी के लिए तीन नाम और चुनाव चिन्ह के विकल्प सुझाए थे। सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार ने चुनाव आयोग को पार्टी के नाम के तौर पर तीन विकल्प सुझाए थे: ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार’, ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार’ और ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदराव पवार’। इस बीच, चुनाव चिन्ह के लिए शरद पवार ने ‘चाय का कप’, ‘सूरजमुखी’ और ‘उगता सूरज’ का विकल्प सुझाया।
मंगलवार (6 फरवरी) को चुनाव आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को असली पार्टी घोषित किया और पार्टी को ‘दीवार घड़ी’ चुनाव चिह्न आवंटित किया। उन्होंने शरद पवार के गुट से बुधवार शाम तक पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह के विकल्प उपलब्ध कराने को कहा था। शरद पवार का गुट चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है. इस बीच, अजीत पवार के गुट ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दायर की है, जिसमें शरद पवार के गुट द्वारा मूल एनसीपी घोषित करने के चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देने की स्थिति में सुनवाई का अनुरोध किया गया है।
शरद पवार गुट को मिला नया नाम, राज्यसभा चुनाव में होगा इस्तेमाल
महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. शरद पवार गुट ने कुछ देर पहले ही चुनाव आयोग को नई पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न सौंपे थे. अब खबर है कि शरद पवार गुट को नया नाम मिल गया है. शरद पवार गुट की पार्टी का नया नाम… pic.twitter.com/7zAz0MWyxy
— AajTak (@aajtak) February 7, 2024
पवारों के बीच की लड़ाई में, मिश्रित भावनाएं सामने आई हैं। अजीत पवार के समर्थकों के बीच जश्न, जबकि शरद पवार के समर्थकों के बीच विरोध स्पष्ट है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुणे और आसपास के इलाकों में शरद पवार के समर्थकों ने काली पट्टी बांधकर चुनाव आयोग के फैसले पर अपना विरोध जताया।