
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर के बारे में तो आपको पता ही होगा कि वे किस तरह किसी ना किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं। लेकिन यहां पर आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि कई मौकों पर उन्हें इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है। उन्हें लोगों के कहर का शिकार होना पड़ जाता है। हालांकि, थरूर कांग्रेस के सबसे सधे हुए नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हैं, जब भी कुछ बोलते हैं, तो सोच समझकर बोलते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जीएसटी के संदर्भ में कुछ ऐसा बोल दिया कि लोग अब उनकी सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है, लेकिन इससे पहले जीएसटी के संदर्भ में हुए हालिया बदलाव के बारे में जरा विस्तार से जान लेते हैं।
जीएसटी में हुए हालिया बदलाव
बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी की दरों में बदलाव किया था, जिसके बाद आम उपभोक्त की वस्तुओं की कीमत में इजाफा हो गया था। जीएसटी की नई दरें 18 जुलाई से लागू हो चुकी हैं। नई दरों के लागू होने के बाद पैकेट बंद और लेवल वाले प्रोडक्ट्स पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जाएगा. वहीं, पहले इस पर सिर्फ 5 फीसदी की दर से टैक्स लगता था. इसके अलावा नारियल पानी पर 12 फीसदी और फुटवेयर के कच्चे माल पर भी 12 फीसदी GST की नई दरें लागू होगी। मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा. आपको बता दें अब तक इन वस्तुओं को जीएसटी से छूट मिली हुई थी।
तो अब थरूर ने किया ट्वीट किया
उधर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस पूरे मसले पर ट्वीट किया है, लेकिन उन्होंने जीएसटी की दरों को लेकर जो कहा है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं ।आइए, पहले आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है। इसके बाद आपको लोगों की प्रतिक्रियाओं से रूबरू कराएंगे। शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि, मुझे नहीं पता कि इन शानदार व्हाट्सएप के साथ कौन आता है, लेकिन यह जीएसटी की मूर्खता को कम करता है जैसा कि कुछ चुटकुले हैं!
I don’t know who comes up with these brilliant WhatsAPP forwards but this one skewers the folly of the GST as few jokes have! pic.twitter.com/zcDGzgGOIQ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 20, 2022
देखिए लोगों की प्रतिक्रिया
Any GST on finding GirlFriend?
— #SabkaVishwash (@SabkaVishwas_) July 20, 2022
Stop spending so much time on WhatsApp shahi. Learn from Rahul Gandhi
— BEFITTING_GIFPONSE (@thefamilyguy13) July 20, 2022
This one also shared by uncle menon at his fb post ?
— Shubham Sharma ?? (@shubhpilot) July 20, 2022