newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जीएसटी पर शशि थरूर ने किया ऐसा ट्वीट, लोगों ने कर दी जमकर खिंचाई, पड़ गए कांग्रेस नेता को लेने के देने

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  जीएसटी की दरों में बदलाव किया था, जिसके बाद आम उपभोक्त की वस्तुओं की कीमत में इजाफा हो गया था। जीएसटी की नई दरें 18 जुलाई से लागू हो चुकी हैं।  नई दरों के लागू होने के बाद  पैकेट बंद और लेवल वाले प्रोडक्ट्स पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जाएगा.

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर के बारे में तो आपको पता ही होगा कि वे किस तरह किसी ना किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं। लेकिन यहां पर आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि कई मौकों पर उन्हें इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है। उन्हें लोगों के कहर का शिकार होना पड़ जाता है। हालांकि, थरूर कांग्रेस के सबसे सधे हुए नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हैं, जब भी कुछ बोलते हैं, तो सोच समझकर बोलते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जीएसटी के संदर्भ में कुछ ऐसा बोल दिया कि लोग अब उनकी सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है, लेकिन इससे पहले जीएसटी के संदर्भ में हुए हालिया बदलाव के बारे में जरा विस्तार से जान लेते हैं।

Everything I tweet is my personal opinion, says Shashi Tharoor after backing Mahua Moitra | India News,The Indian Express

 जीएसटी में हुए हालिया बदलाव

बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  जीएसटी की दरों में बदलाव किया था, जिसके बाद आम उपभोक्त की वस्तुओं की कीमत में इजाफा हो गया था। जीएसटी की नई दरें 18 जुलाई से लागू हो चुकी हैं।  नई दरों के लागू होने के बाद  पैकेट बंद और लेवल वाले प्रोडक्ट्स पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जाएगा. वहीं, पहले इस पर सिर्फ 5 फीसदी की दर से टैक्स लगता था. इसके अलावा नारियल पानी पर 12 फीसदी और फुटवेयर के कच्चे माल पर भी 12 फीसदी GST की नई दरें लागू होगी। मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा. आपको बता दें अब तक इन वस्तुओं को जीएसटी से छूट मिली हुई थी।

Shashi Tharoor retorts after Vivek Agnihotri, Anupam Kher's Sunanda jibe | Latest News India - Hindustan Times

तो अब थरूर ने किया ट्वीट किया

उधर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस पूरे मसले पर ट्वीट किया है, लेकिन उन्होंने  जीएसटी   की दरों को लेकर जो  कहा है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं ।आइए, पहले आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है। इसके बाद आपको लोगों की प्रतिक्रियाओं से रूबरू कराएंगे। शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि, मुझे नहीं पता कि इन शानदार व्हाट्सएप के साथ कौन आता है, लेकिन यह जीएसटी की मूर्खता को कम करता है जैसा कि कुछ चुटकुले हैं!

देखिए लोगों की प्रतिक्रिया