newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanjhawala Case: मीडिया के सामने आई निधि की मां, मामले पर किया बड़ा खुलासा, इन आरोपों को बताया गलत

Kanjhawala Case: निधि ने अपने बयान में कहा कि अंजलि के साथ उसकी दोस्त 10-15 दिन पहले ही हुई है, जबकि मृतका की मां ने कहा कि मैं किसी भी निधि को नहीं जानती हूं। निधि अंजलि की सहेली नहीं है। उधर, ओयो होटल के कर्मचारी का कहना है कि यह दोनों ही युवतियां कई बार यहां आ चुकी है।

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला कांड की पीड़िता अंजलि की कथित सहेली निधि की मां ने मीडिया के सामने आकर अपनी बेटी का बचाव किया है। निधि की मां ने अंजलि के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है। दरअसल, अंजलि के परिजनों का आरोप है कि इस कांड में आरोपियों के साथ निधि भी शामिल है। जिसकी जांच होनी चाहिए। आपको बता दें कि वारदात के तीन दिन बाद एकाएक निधि सामने आती है और मामले को लेकर सनसनीखेज खुलासा कर देती है, जिसके बाद अब उस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। निधि ने मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि अंजलि ने शराब पी रखी थी।

Kanjhawala Case

इसलिए उसने अंजलि को स्कूटी चलाने से भी मना किया था, लेकिन निधि के मुताबिक अंजलि ने उसकी बात नहीं मानी और स्कूटी चलाने लगी जिसका नतीजा यह हुआ कि अंजलि को अपनी जान गंवानी पड़ी। लेकिन सामने आ रहे सीसीटीवी फुटेज के बाद निधि द्वारा किए जा रहे दावे संदेह की परिधि में आ रहे हैं। अंजलि के परिजनों ने निधि के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर निधि के घर के पास भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है, क्योंकि उसके विरोध में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Delhi Kanjhawala Case ......

इसी बीच निधि की मां ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान अपनी बेटी का बचाव किया है। निधि की मां ने अंजलि के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। अंजलि नें खुद अपने बयान में बताया था कि उसने खुद अपनी आंखों से यह एक्सीडेंट देखा था। जिसके बाद वो मौके से भागकर घर आ गई और उसने इस पूरे हादसे के बारे में अपनी मां को बताया था। अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया। क्यों नहीं स्थानीय लोगों को इसके बारे में सूचित किया। जिसके बाद निधि संदेह के घेरे में आ रही है।

nidhi friend of anjali
अंजलि की दोस्त निधि

उधर, निधि ने अपने बयान में कहा कि अंजलि के साथ उसकी दोस्ती 10-15 दिन पहले ही हुई है, जबकि मृतका की मां ने कहा कि मैं किसी भी निधि को नहीं जानती हूं। निधि अंजलि की सहेली नहीं है। उधर, ओयो होटल के कर्मचारी का कहना है कि यह दोनों ही युवतियां कई बार यहां आ चुकी है। इससे पहले भी कई बार दोनों ही युवतियां आ चुकी थीं। ऐसी स्थिति में निधि द्वारा अंजलि को 15 दिन पुरानी दोस्ती को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में निधि निसंदेह सवालों के घेरे में है। निधि की मां ने कहा कि, ‘वह बहुत घबराई हुई थी। उसने मुझे बताया कि कुछ लोगों ने उसके दोस्त के ऊपर कार चढ़ा दी है,उन्होंने उसके साथ भी ऐसा ही करने की कोशिश की लेकिन वह भाग गई। मृतक की मां ने अपनी बेटी पर जो आरोप लगाया है वह गलत है।’

उधर, अब इस पूरे मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मामले में पांच नहीं, बल्कि सात आरोपी शामिल है। फिलहाल, पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है। उधर, निधि के खिलाफ हत्या की धारा के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है। वहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली मामले में शुरू से ही संदेह के घेरे में है, जिसके बाद अब अंजलि के परिजनों की से सीबीआई जांच की मांग की गई है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।