newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shehzadi Khan Has Been Hanged In UAE Jail : शहजादी खान को यूएई की जेल में दी जा चुकी है फांसी, 5 मार्च को किया जाएगा अंतिम संस्कार

Shehzadi Khan Has Been Hanged In UAE Jail : भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट में यह जानकारी दी है। शहजादी खान के पिता ने अपनी बेटी को बचाने और उसकी मौजूदा कानूनी स्थिति जानने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

नई दिल्ली। भारत की शहजादी खान को यूएई की जेल में 15 फरवरी को फांसी हो चुकी है। अब 5 मार्च को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट में यह जानकारी दी है। शहजादी खान के पिता ने अपनी बेटी को बचाने और उसकी मौजूदा कानूनी स्थिति जानने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। यूपी के बांदा जिले की रहने वाली शाहजादी खान पिछले काफी समय से अबू धाबी की अल वथबा जेल में बंद थी। उस पर एक बच्चे की हत्या का आरोप था जिसकी देखभाल के लिए उसे नियुक्त किया गया था।

इससे पहले यूएई प्रशासन द्वारा शहजादी को उसकी अंतिम इच्छा के तौर पर उसके परिवार वालों से कॉल कराई गई थी। तब उसने रोते हुए अपने पिता से कहा था कि अब्बू ये मेरी आखिरी कॉल है। आपको बता दें कि इस मामले में शहजादी के परिवार द्वारा विदेश मंत्रालय से कई बार गुहार लगाई गई। विदेश मंत्रायल की ओर से भी शहजादी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए मगर ऐसी बात सामने आई कि उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था और यूएई में हत्या के लिए सख्त कानून है इस कारण से उसको माफी नहीं मिल सकी। शहजादी के पिता के मुताबिक आगरा में रहने वाले उजैर नाम के एक व्यक्ति ने उनकी बेटी को अच्छी नौकरी का झांसा देकर बांदा से अपने पास बुलाया और फिर दुबई में रहने वाले नाजिया और फैज के हाथों उसका सौदा कर दिया।

नाजिया और फैज शहजादी को अपने साथ ले गए और वहां ले जाकर उन्होंने उसका पासपोर्ट छीन लिया और घरेलू नौकर का काम कराते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि नाजिया और फैज के छोटे बच्चे को शहजादी ने टीका लगाया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। दुबई पुलिस के मुताबिक शहजादी ने प्रताड़ना से तंग आकर जानबूझकर बच्चे को मारा था जबकि शहजादी के पिता का कहना है उनकी बेटी को फंसाया गया।