newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: BJP में जानें की खबरों के बीच शिवपाल ने बदला ट्विटर बैकग्राउंड, लिखा कुछ ऐसा, अखिलेश यादव को लग जाएगी मिर्ची

UP Election: हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है। एक और जहां शिवपाल यादव के भारतीय जनता पार्टी में आने की अटकलें तेज हैं तो वहीं अखिलेश यादव भी इसके लिए तैयार नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच जारी तकरार किसी सबूत की मोहताज नहीं है। दोनों के बीच अक्सर तकरार देखने को मिल ही जाती है। कभी शिवपाल यादव कुछ ऐसा बयान दे जाते हैं जिससे सपा कुनबे में गहमा-गहमी का माहौल बन जाता है तो वहीं कभी सपा प्रमुख अखिलेश बातों ही बातों में कुछ ऐसा कह बैठते हैं जिससे चाचा शिवपाल के लिए सपा से बनी दूरियों की खाई और गहरी हो जाती है। इसी क्रम में अब एक बार फिर चाचा शिवपाल यादव ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे अखिलेश यादव को मिर्ची लग सकती है। दरअसल, सपा की साइकिल छोड़ अपनी अलग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव ने अब अपने ट्विटर बैकग्राउंड बदल दिया है साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा भी लिखा है जिससे सपा प्रमुख की मुश्किलें बढ़ सकती है।

बता दें, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है। एक और जहां शिवपाल यादव के भारतीय जनता पार्टी में आने की अटकलें तेज हैं तो वहीं अखिलेश यादव भी इसके लिए तैयार नजर आ रहे हैं। बीते दिनों ही जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव से चाचा शिवपाल के भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल किया तो वो भड़के हुए नजर आए। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि ये सवाल पूछकर आप समय बर्बाद कर रहे हैं। अब बात करें शिवपाल यादव ने ट्विटर बैकग्राउंड में जो बदलाव किया है उसकी तो…चाचा शिवपाल के इस कदम से उनके भाजपा में शामिल होने की खबरों को और बल मिल गया है।

shivpal

दरअसल हुआ कुछ यूं है कि चाचा शिवपाल यादव ने टि्वटर अकाउंट में तब्दीली करते हुए एक बार फिर से अपनी ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर के साथ लिखा है, ‘हैं तैयार हम’। शिवपाल यादव के इस कदम की सियासी गलियारों में अब उनके भारतीय जनता पार्टी में जाने की चर्चाएं भी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि शिवपाल जल्द ही कोई बड़ा राजनैतिक फैसला लेने वाले हैं। कई लोग उनके इस कदम को बीजेपी जॉइन करने से जोड़ रहे हैं तो कुछ असमंजस की स्थिती में हैं। लोगों का ये भी मानना है कि सपा प्रमुख से नाराजगी के बाद अब शिवपाल यादव ने नए आशियाने की तलाश शुरू कर दी है।