newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: युवती की पिटाई करने वाले आरोपी पर शिवराज सरकार का कड़ा एक्शन, घर चलाया बुलडोजर, देखें वीडियो

Madhya Pradesh: सीएम चौहान के कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा, ”रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना में अपराधी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया। ड्राइवर पंकज का लाइसेंस भी कैंसल कर दिया गया है। मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई बख्शा नहीं जायेगा।”

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक अपनी युवती की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर रहा था। मामला मध्य प्रदेश के रीवा का है। जिसमें प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी की बात करती है, लेकिन सनकी प्रेमी ने उसकी खेत में ही जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं युवती के लात-घूसे की बारिश कर देता है। प्रेमी की पिटाई से युवती बेहोश तक हो जाती है। आरोपी का नाम पंकज त्रिपाठी बताजा रहा है। इसी बीच वीडियो के वायरल के होने के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने आरोपी के घर बुलडोजर चला दिया। युवती के साथ बर्बरता करने वाले आरोपी के घर पर एमपी सरकार ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।

madhya pradesh

सीएम चौहान के कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा, ”रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना में अपराधी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया। ड्राइवर पंकज का लाइसेंस भी कैंसल कर दिया गया है। मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई बख्शा नहीं जायेगा।”

उधर रीवा एसपी नवनीत भसीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”मऊगंज की घटना के बाद दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। हमारी टीम ने निरिक्षण करने के बाद आरोपियों के घरों में जो अतिक्रमण था उस पर कार्रवाई शुरू कर दी है।”

बता दें कि रीवा घटना पर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें युवती आरोपी से शादी की बात करती है। लेकिन शादी की बात सुन आरोपी गुस्से बौखला जाता है और प्रेमी की पिटाई कर देता है। उधर वीडियो के सामने आने पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने घटना की निंदा की थी और आरोपी पकंज त्रिपाठी को कड़ी सजा देने की मांग की।