
नई दिल्ली। तमाम कयासों को ध्वस्त करते हुए बीजेपी ने मोहन यादव के नाम का ऐलान जब मुख्यमंत्री पद के लिए किया, तो सभी के होश फाख्ता हो गए थे। किसी ने भी नहीं सोचा था कि आखिर फोटो सेशन के आखिरी पंक्ति में बैठे नेता को बीजेपी मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपेगी। दूर-दूर तक भी मोहन यादव के नाम को लेकर चर्चा नहीं थी। चर्चा में तो बड़े दिग्गजों का नाम शुमार था। जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर, शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई बड़े क्षत्रप शुमार थे, लेकिन जब पार्टी ने बिना कोई भूमिका रचाए मोहन यादव के नाम पर सहमति की मुहर लगाई, तो सूबे की सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो गया। लोगों के जेहन में यह सवाल उठने लगे कि क्या पार्टी ने उस चेहरे को दरकिनार कर दिया, जिसके दम पर यह पूरा चुनाव लड़ा गया था?
#WATCH | Madhya Pradesh CM-designate Mohan Yadav meets former CM and senior leader Shivraj Singh Chouhan at his residence in Bhopal. pic.twitter.com/eivfiDhgWR
— ANI (@ANI) December 11, 2023
जी हां…हम बात कर रहे हैं शिवराज सिंह चौहान की। चर्चा थी कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है, लेकिन जैसे ही मोहन यादव के नाम का ऐलान हुआ, तो मामा से जुड़ी सभी चर्चाएं खुद ब खुद ध्वस्त हो गईं। आपको बता दें कि विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने भी मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा था, चूंकि पार्टी ने उन्हें प्रस्तावक भी बनाया था। मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बधाई दी।
#WATCH | Bhopal: Former Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan says, “…Apne liye kuchh maangne jaane se behtar, main marna samjhunga…Isiliye meine kaha tha main dilli nahi jaunga.” pic.twitter.com/pnWaAd9Wqm
— ANI (@ANI) December 12, 2023
वहीं, सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई कि आखिर शिवराज सिंह चौहान का अब अगला कदम क्या होगा? मीडिया ने भी उनसे इस बारे में सवाल किए, तो शिवराज ने स्पष्ट कर दिया कि अपने लिए मांगने से अच्छा मैं मरना पसंद करूंगा और मैं वो काम नहीं करता हूं। लिहाजा मैं अब दिल्ली नहीं जाऊंगा। पार्टी जो भी काम मुझे देगी, उसे मैं अनवरत करता रहूंगा। पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपेगी, उसे मैं जरूर निभाऊंगा।
“I prefer death…” – Shivraj Singh Chouhan’s significant statement following his resignation as Madhya Pradesh Chief Minister.@swatij14 with more inputs. pic.twitter.com/kLzg4QMnFN
— TIMES NOW (@TimesNow) December 12, 2023
शिवराज ने आगे कहा कि मैं नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई देता हूं। इसके अलावा मैं हमारे वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर को भी बधाई देता हूं, जिन्हें पार्टी ने विधानसभा का अध्यक्ष बनाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंओर विकास की बयार बहेगी। शिवराज ने आगे कहा कि मेरे मन में संतोष का भाव है। मेरे मन में किसी के प्रति कोई शिकायत नहीं है। 2003 में उमा भारती के नेतृत्व में पार्टी ने बंपर जीत हासिल की थी। इसके अलावा 2008 में भी हमने सरकार बनाई थी। इसके बाद 2013 और 2018 में भी बहुमत से हमारी सरकार बनी थी।
#WATCH | Bhopal: Former Madya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan says, “Aaj jab main yahan se vidayi le raha hoon…I am satisfied that in 2023, once again the BJP formed the govt with a thumping majority. My heart is filled with happiness and satisfaction…” pic.twitter.com/9l28OSwEz8
— ANI (@ANI) December 12, 2023
वहीं, शिवराज ने भावुक होते हुए कहा कि आज जब मैं विदाई ले रहा हूं, तो मुझे इस बात का संतोष है कि पार्टी 2023 में जीत दर्ज कर सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज से कुछ वर्ष पहले जब हमें मध्य प्रदेश राज्य मिला था, तो उस वक्त यह बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन आज यहां चौतरफा विकास की बयार बह रही है। इसके अलावा मुझे पूरा विश्वास है कि मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के हित में लगातार काम करेगी।