मध्य प्रदेश : शिवराज सरकार में हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, देखें सिंधिया खेमे को क्या मिला

इस बंटवारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, विमानन, नर्मदा घाटी विकास और ऐसे अन्य विभाग जो किसी मंत्री को नहीं सौंपे गए हैं, अपने पास रखे हैं।

Avatar Written by: July 13, 2020 9:11 am
Shivraj Singh Chauhan Scindia

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में आखिरकार मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। शिवराज सरकार के मंत्री परिषद में शिवराज सिंह समेत 34 मंत्री हैं। बांटे विभागों की सूची सीएम शिवराज सिंह की तरफ से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास अनुमोदन के लिए भेजी गई है। इस बंटवारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, विमानन, नर्मदा घाटी विकास और ऐसे अन्य विभाग जो किसी मंत्री को नहीं सौंपे गए हैं, अपने पास रखे हैं।

Jyotiraditya Scindia and Shivraj Singh

वहीं गृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि विभाग की जिम्मेदारी डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को सौंपी गई है। गोपाल भार्गव को लोक निर्माण विभाग, यशोधरा राजे सिंधिया को खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार और जगदीश देवड़ा को वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, विजय शाह को वन विभाग देने का फैसला किया गया है।

jyotiraditya scindia and Shivraj

सिंधिया खेमे में क्या मिला

कांग्रेस से बीजेपी में आए और सिंधिया खेमे के तुलसी राम सिलावट को जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग सौंपा गया है। सिधिया खेमे के ही बिसाहू लाल को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, हरदीप सिंह डंग को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग दिया गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

  • MP ministers list pic last