Video: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की गाड़ी पर हमला, FSL दफ्तर के बाहर तलवार से किया गया अटैक

सचिन कुमार Written by: November 28, 2022 7:07 pm
Aftab

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब की गाड़ी पर 4-5 लोगों ने नंगी तलवारों से हमला किया है। आफताब की गाड़ी पर रोहिणी स्थित एफएलएल दफ्तर के बाहर हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। आक्रोशित लोगों ने आफताब को जान से मारने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने पिस्तौल लेकर आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की कि आप लोग कानून को अपने हाथ में मत लीजिए। पुलिस आरोपी को सजा दिलाने की दिशा में कार्रवाई कर रही है। हमलावर ने स्वीकारा कि उसने यह तलवार गुरुद्वारे से प्राप्त की है। हालांकि, पुलिस के मुताबिक, आफताब को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है। आक्रोशित लोगों ने कहा कि हम हिंदू सेना से हैं। भड़के लोगों ने कहा कि अगर कोई हमारी बहन-बेटियों के साथ ऐसा सलूक करेगा तो हम उसे मारेंगे।

उधर, खबर है कि पुलिस ने आफताब की गाड़ी पर हमला करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया है। अब दिल्ली पुलिस से सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर आफताब की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई। पुलिस ने कई हमलावरों को हिरासत में ले लिया है, तो कई मौके से भाग गए। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कैसे हमलावर आफताब की गाड़ी पर हमला कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी हमलावर गुरुद्वारे से आए थे। हमलावरों ने कबूल किया है कि उन्होंने गुरुद्वारे से तलवार मिली है। बताया जा रहा है कि आफताब पर हमला करने के लिए हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे। 10 से 11 की संख्या में आफताब पर हमला करने के लिए लोग आए थे। जिसमें पुलिस चार लोगों को हिरासत में ले चुकी है।

बहरहाल, पुलिस अब आफताब को मौके से लेकर जा चुकी है। आक्रोश के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिस तरह से उसने निर्दयता की सारी हदों को पार करते हुए श्रद्धा को मौत के घाट उतारा है, उसे ध्यान में रखते हुए पूरे देश में आक्रोश है।

आज तकरीबन 8 घंटे तक आफताब  की पॉलीग्राफ टेस्ट की गई। अब तक चार बार आफताब की पॉलीग्राफी टेस्ट की जा चुकी है। कल फिर उसकी पॉलीग्राफी टेस्ट की जा सकती है। गत दिनों पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं करने की वजह से आरोपी की पॉलीग्राफी टेस्ट करने की इजाजत दी गई है। जांच अधिकारियों के मुताबिक, पॉलीग्राफी टेस्ट के जरिए मामले को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं।

वहीं,  हमलावरों की उग्रता का अंदाजा महज इसी से लगाया जा सकता है कि वो आफताब को पुलिस वैन से निकालने पर ही आमादा हो गए थे। एक पल के लिए हालात इस कदर गंभीर हो चुकी थी कि पुलिस को बचाव में रिवॉल्वर निकालनी पड़ गई थी।