newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: सरकार बनते ही एक्शन में सिद्धारमैया, पूरा किया ये वादा, ताकि ना मिले किसी को शिकायत का मौका

Karnataka: बीते दिनों चुनाव में कांग्रेस ने 136 तो बीजेपी ने 60 तो वहीं जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके अलावा पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई, जिसमें पार्टी की तरफ से लंबे चिंतन मंथन के बाद सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगाई गई।

नई दिल्ली। शपथ लेने के बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया एक्शन मोड में आ चुके हैं। अब सीएम सिद्धारमैया उन सभी वादों को जमीन पर उतारने की दिशा में सक्रिय हो चुके हैं, जो कि उन्होंने और उनकी पार्टी के नेताओं ने चुनावी सभाओं के दौरान सूबे की जनता को रिझाने के लिए किए थे। मुख्य रूप से कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता से पांच वादे किए थे, जिसको पूरा करने की प्रतिबद्धता खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिखा चुके हैं। वहीं, अब सीएम सिद्धारमैया अपनी पहली कैबिनेट बैठक में एक वादा पूरा भी कर चुके हैं। जी हां…आपको बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद सिद्धारमैया ने पहली कैबिनेट बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने गृह लक्ष्मी योजना को लागू करने का आदेश दिया है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की मुखिया महिला को प्रतिमाह पांच हजार रुपए देने की योजना है।

Siddaramaiah

सनद रहे कि 19 जनवरी को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के क्रम में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने ऐलान किया था कि अगर सूबे में हमारी सरकार बनती है, तो बीपीएल परिवार भी मुखिया महिलाओं को पांच  हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। वहीं, अब जब कांग्रेस की सरकार बन गई है, तो फौरन उन सभी वादों को पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है, जिसे बीते दिनों चुनावी सभा के दौरान जनता को रिझाने की दिशा में किए गए थे। उधर, बीजेपी भी नवगठित कांग्रेस सरकार में विसंगिता ढूंढने की जुगत में जुट चुकी है। ऐसे में कांग्रेस बीजेपी को शिकायत का कोई भी मौका नहीं देना चाहती है। वहीं,  आगामी सोमवार को तीन दिवसीय  कर्नाटक विधानसभा का सत्र भी बुलाया गया है, जिसमें आगामी विधायी कार्य की रूपरेखा तय की जाएगी।

siddaramaiah and dk shivkumar

बता दें कि बीते दिनों चुनाव में कांग्रेस ने 136 तो बीजेपी ने 60 तो वहीं जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके अलावा पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई, जिसमें पार्टी की तरफ से लंबे चिंतन मंथन के बाद सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगाई गई। हालांकि, सीएम बनने की रेस में डीके शिवकुमार का नाम भी शामिल था, लेकिन पार्टी ने उन्हें निराश ना करते  हुए डिप्टी सीएम की कमान सौंपी और यह आश्वासन भी दिया कि  निकट भविष्य में उन्हें किसी बड़े पद से विभीषूत किया जाएगा। बता दें कि कर्नाटक की जीत ने कांग्रेस सहित उन सभी विपक्षी दलों को उत्साहित किया है, जो कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी के विरोध में विपक्षी एकता की कवायद में जुटे हुए हैं।