
नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकोर सिंह को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने पंजाब पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उधर, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला मामले में सुरक्षा खामियों का खामियाजा भुगत चुके हैं। ऐसे में हम फिर से किसी खामियों को दोहराना नहीं चाहते हैं। लिहाजा, अब हमें सावधान रहने की जरूरत है। अगर किसी भी प्रकार की कोताही बरतते हैं, तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। उनको धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगा, ताकि निकट भविष्य में वे ऐसा करतूत करने की जुर्रत न कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से भी गुहार लगाई है कि मेहरबानी करके इस मामले में संजीदगी से लिया जाए और सिद्धू मूसेवाला के पिता की मांग को अनसुना ना किया जा सकें।
उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों के द्वारा प्रदेश में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अगर सरकार उपयुक्त कदम उठाती है, तो पूरी उम्मीद है कि ऐसे लोगों के नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले कई मौकों पर सिद्धू के पिता सार्वजनिक समारोह में सरकार की शैली के प्रति असंतुष्टि जाहिर कर चुके हैं। ध्यान रहे कि पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लिए के जाने के बाद ही सिद्धू की निर्ममता से क दी गई थी।