newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: सिख प्रतिनिधिमंडल ने PM मोदी से की मुलाकात, पगड़ी पहनाकर किया सम्मान

Sikh Delegation Meets PM Modi: बता दें कि ये सभी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए अरदास भी की गई।वहीं पीएम मोदी ने सिख समुदाय के प्रतिनिधियों के मिलने पर खुशी भी जाहिर की है। इसके साथ उन्होंने शुभकानाओं के लिए आभार भी जताया।

नई दिल्ली। सोमवार को सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। गुरुद्वारा का एक प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से मिलने के लिए उनके 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पर प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचा। बता दें कि दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में पीएम मोदी के जन्मदिन पर अखंड पाठ का भी आयोजन किया गया। बंगला साहिब में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक अखंड पाठ किया गया था। इसी गुरुद्वारा से जुड़े लोगों ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की और पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इसके अलावा सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने पीएम मोदी को सूरज प्रकाश पुस्तक भी भेंट की।

बता दें कि ये सभी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए अरदास भी की गई।वहीं पीएम मोदी ने सिख समुदाय के प्रतिनिधियों के मिलने पर खुशी भी जाहिर की है। इसके साथ उन्होंने शुभकानाओं के लिए आभार भी जताया। बता दें कि 17 सितंबर को पीएम मोदी ने अपना 72वां जन्मदिन मनाया। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार अपना जन्मदिन मध्यप्रदेश में मनाया। उन्होंने अपने जन्मदिन पर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था।

यहां देखिए वीडियो-