newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

YS Sharmila Meets Sonia Gandhi: दिल्ली में पक रही नई सियासी खिचड़ी!, जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने सोनिया से की मुलाकात

वाईएस शर्मिला को तेलंगाना में पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। वाईएस शर्मिला तेलंगाना में चंद्रशेखर राव सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन भी कर रही हैं। दो बार पुलिस ने उनको वहां गिरफ्तार भी किया। खास बात ये है कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ चंद्रशेखर राव के खिलाफ कांग्रेस भी ताल ठोक रही है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अगले साल यानी 2024 में होने हैं। लोकसभा चुनाव में करीब 8 महीने का वक्त बचा है। इसकी वजह से सियासत में रोज नए रंग भी दिखने लगे हैं। ऐसा ही ताजा रंग आज सुबह दिल्ली में दिखा। आंध्र प्रदेश के सीएम और वाईएसआरसीपी के जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला अचानक कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के 10 जनपथ वाले आवास पहुंचीं। शर्मिला काली कार में बैठकर सोनिया के आवास पर पहुंची थीं। वो कार से उतरकर सीधे अंदर गईं। कुछ समय बाद वाईएस शर्मिला बाहर निकलीं और मीडिया से बिना बात किए चली गईं।

बता दें कि वाईएस शर्मिला को तेलंगाना में पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। वाईएस शर्मिला तेलंगाना में चंद्रशेखर राव सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन भी कर रही हैं। दो बार पुलिस ने उनको वहां गिरफ्तार भी किया। खास बात ये है कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ चंद्रशेखर राव के खिलाफ कांग्रेस भी ताल ठोक रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस से तेलंगाना में चंद्रशेखर राव के खिलाफ मिलकर चुनावी अभियान चलाने के बारे में बात करने वाईएस शर्मिला ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक कांग्रेस की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

ys jaganmohan reddy and ys sharmila

अगर वाईएस शर्मिला के भाई वाईएस जगनमोहन रेड्डी की बात करें, तो वो तमाम बार केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के संकटमोचक बनते रहे हैं। जगनमोहन रेड्डी की वजह से ही मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाने का काम कर दिखाया। संसद में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी के सांसदों ने बीते दिनों ही दिल्ली संबंधी अध्यादेश वाले बिल पर मोदी सरकार का पक्ष लेते हुए वोट दिया था। इस पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने जगनमोहन रेड्डी को खरी-खोटी भी सुनाई थी। जगनमोहन रेड्डी ने इससे पहले नए संसद भवन के मामले में भी मोदी सरकार का पक्ष लिया था। नए संसद के उद्घाटन पर खुद जगनमोहन रेड्डी भी शामिल हुए थे।