Petrol-Diesel Prices: ‘झुकाने वाला चाहिए’ कहकर मोदी सरकार पर शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने कसा तंज, तो यूजर्स ने दिखाया आईना
वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने ट्वीट में बताया था कि मोदी सरकार ने लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से निजात दिलाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया था कि सरकार पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 और डीजल पर 6 रुपए की कमी कर रही है।
मुंबई। पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने के मोदी सरकार के फैसले पर तंज कसना शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर कसे गए इस तंज के जवाब में यूजर्स ने उनकी क्लास लगाई और जमकर लगाई। प्रियंका ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा था, ‘झुकती है सरकार, झुकाने वाला चाहिए। आखिरकार, देशवासियों का दर्द समझ तो आया!’ बता दें कि कल ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शाम को एलान किया था कि सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को घटा रही है।
झुकती है सरकार,
झुकाने वाला चाहिए
आख़िरकार, देशवासियों का दर्द समझ तो आया! pic.twitter.com/fWQzIQrpqh— Priyanka Chaturvedi?? (@priyankac19) May 21, 2022
वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने ट्वीट में बताया था कि मोदी सरकार ने लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से निजात दिलाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया था कि सरकार पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 और डीजल पर 6 रुपए की कमी कर रही है। इसके अलावा सीतारमण ने बताया था कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को रसोई गैस सिलेंडर पर भी सरकार 200 रुपए की छूट देने जा रही है। सीतारमण ने बताया था कि इस फैसले से सरकार को 1 लाख करोड़ के राजस्व का नुकसान होने जा रहा है। इसी पर प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज कसा था और विपक्ष की हनक दिखाने की कोशिश की थी।
प्रियंका का ट्वीट आते ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार उन्हें आईना दिखाने लगे। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में अब भी सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। यूजर्स में से कई ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता का दर्द उन्हें नहीं दिखता और अब जनता ही महाविकास अघाड़ी की सरकार को चुनावों में झुकाएगी। यूजर्स ने प्रियंका को और क्या कहा, ये आप नीचे देख सकते हैं…
यह वो बोल रहे है जिनका राज्य सबसे महँगा पेट्रोल बेचता है
— Rishi Bagree (@rishibagree) May 21, 2022
“झुकती है सरकार,
झुकाने वाला चाहिए “..
कह तो दिया मैडम ने …अब महाराष्ट्र की जनता झुकायेगी ….??— भीमसिंह वल्द दसरतसिंह (@Dasarat71975325) May 21, 2022
Thank You Priyanka Ji for sunrise today,
without your active guidance and threat of continuing to sleep till afternoon, Sun God would have skipped rising from the east today.— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) May 21, 2022
प्रियंका जी
“बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना”
लेकिन ये तस्वीर देखिए॥ झुकते है सरकार बनाने के लिए॥ pic.twitter.com/2SdR5JiHF8
— Indu Tiwari (@indutiwarijbp) May 21, 2022
महाराष्ट्र सरकार कब झुकेगी
या जनता के दवाब मे गिरेगी।पिछले कई महीनों से पेट्रोल डीजल के रेट कम नही किये लेकिन प्रवक्ता से बस ज्ञानबाजी करवा लो ट्वीटर पर।
— Santosh Kumar?️ (@SantoshKrRajpo1) May 21, 2022