newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khan Sir: ….तो खान सर की वजह से पिंटू ने अपनी पत्नी की कोचिंग छुड़वाई? सामने आईं पूरी सच्चाई

बीते दिनों बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले पिंटू का मामला खासा सुर्खियों में रहा था। पिंटू की शादी साल 2010 में हुई थी, लेकिन अब जब ज्योति मौर्या का मामला प्रकाश में आया तो उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई छ़ड़वा दी।

नई दिल्ली। आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या का मामला अभी देशभर में चर्चा का सबब बना हुआ है। ज्योति ने जिस तरह एसडीएम बनने के बाद अपने पति आलोक को दगा दिया, उसके बाद उन सभी पतियों ने अपनी पत्नियों को पढ़ाई छु़ड़वा दी है, जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में संलिप्त थीं। बीते दिनों प्रयागराज में 134 से भी अधिक पत्नियों की पढ़ाई छुड़वाकर वापस बुला लिया गया था। दरअसल, इनके पतियों को भी इस बात का डर है कि अगर उनकी पत्नी भी ज्योति मौर्या की तरह एसडीएम बन गई तो वो भी उन्हें छोड़ सकती हैं। यह डर अब हर पति के दिल में घर कर चुका है। बीते दिनों इसी डर का खुलासा खान सर ने किया था।

उन्होंने वीडियो जारी कर कहा था कि ज्योति मौर्या प्रकरण के बाद उनके कोचिंग से करीब 94 पतियों ने अपनी पत्नियों की कोचिंग छुड़वा दी। हालांकि, खान सर ने उन पतियों को समझाने की पूऱी कोशिश की जिन्होंने अपनी पत्नियों की कोचिंग छुड़वाई कि आप लोग ऐसा मत कीजिए। अपनी पत्नियों को पढ़ने दीजिए। ऐसा जरूरी नहीं है कि सब ज्योति मौर्या जैसी हो। सब एक जैसी नहीं होती हैं, लेकिन इन पतियों ने खान सर की एक बात भी नहीं सुनी और अपनी पत्नियों की कोचिंग छुड़वा दी। खान सर ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि ज्योति मौर्या के प्रकरण के बाद अधिकांश पति अब अपनी पत्नियों को पढ़ाने से डर रहे हैं।

बीते दिनों बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले पिंटू का मामला खासा सुर्खियों में रहा था। पिंटू की शादी साल 2010 में हुई थी, लेकिन अब जब ज्योति मौर्या का मामला प्रकाश में आया तो उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई छ़ड़वा दी। बता दें कि पिंटू की पत्नी खान सर के कोचिंग में पढ़ती थीं। हालांकि, खान सर ने पिंटू को समझाने की कोशिश की, लेकिन पिंटू नहीं मानें और अब उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई छुड़वा दी है। इस बीच उन्होंने सामने आकर खान सर के एक वीडियो का हवाला दिया है, जिसमें खान सर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ज्योति मौर्या प्रकरण के बाद मेरे कोचिंग से करीब 90 से भी अधिक पत्नियों की पढ़ाई छुड़वा दी गई है। वही, पिंटू ने आगे कहा कि जब मेरी साल 2010 में शादी हुई थी, तो उस वक्त मेरी पत्नी ने महज 10वीं तक ही पढ़ाई की थी। शादी के बाद उसने आगे की पढ़ाई करने की इच्छा जाहिर की, तो मैंने कभी उसे मना नहीं किया। मैंने उसकी पूरी मदद की।

ग्रेजुएशन करने के बाद उसने पीसीएस अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर की जिसके लिए मैंने उसे प्रयागराज भेजा, जहां उसने कोचिंग ज्याइन की, लेकिन अब मैं उसे पढ़ाने में असमर्थ हूं, चूंकि अब हमारे बच्चे भी बड़े हो चुके हैं। उनकी फीस भी काफी है और मैं एक पेट्रोल पंप का मैनेजर हूं, जिसकी वजह से मेरी सैलरी ज्यादा नहीं है। ऐसी सूरत में अब मैं अपनी पत्नी को नहीं पढ़ा पाऊंगा। बता दें कि बीते दिनों जब पिंटू ने अपनी पत्नी की पढ़ाई छुडवाई थी, तो पत्नी ने सामने आकर आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर की थी।