newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Buxar Train Accident: …तो इस वजह से बेपटरी हुई बोगियां!, बक्सर ट्रेन हादसे को लेकर सामने आई ये बड़ी जानकारी

Buxar Train Accident: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के वक्त 21 पटरियां बेपटरी हो गई थीं। इन बोगियों में कई यात्री सवार थे। हालांकि, यात्रियों की संख्या को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा मौके पर बड़ी संख्या में राहत एवं बचाव कर्मियों को भेज दिया गया था।

नई दिल्ली। आज सुबह जब बिहार के बाशिंदों की आंखें खुली तो उन्हें एक ऐसी खबर सुनने को मिली जिसने उनकी आंखें नम कर दीं। खबर थी रेल दुर्घटना से जुड़ी। दरअसल, बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार हो गई। जिसकी जद में आकर कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, तो वहीं कई लोग अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार होकर 4 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल में अभी जिंदगी मौत से जंग लड़ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के वक्त 21 पटरियां बेपटरी हो गई थीं। इन बोगियों में कई यात्री सवार थे। हालांकि, यात्रियों की संख्या को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा मौके पर बड़ी संख्या में राहत एवं बचाव कर्मियों को भेज दिया गया था। इस हादसे को संज्ञान लेने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने बयान में कहा कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी। हालांकि, अभी तक इस घटना को लेकर लोको पायलट और गेट मैन ने जोरदार आवाज की पुष्टि की है।

उधर, रेल दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जब हादसे के वक्त ट्रेन पटरियों पर दौड़ रही थी, तो उसी वक्त बोगियों के बेपटरी होने की आवाजें सुनाई दे रही थीं। हालांकि, कुछ लोगों का दावा है कि इस दुर्घटना के पीछे कोई बाहरी तत्व संलिप्त हो सकता है। लेकिन, इस बात को भी सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है कि जब तक जांच संपन्न नहीं हो जाती है, तब इस गंभीर विषय पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा। बहरहाल, अब प्रशासन द्वारा इस गंभीर मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।