हैदराबाद। तमिलनाडु के चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री ने विमान उड़ने से ठीक पहले इमरजेंसी गेट खोल दिया। इससे विमान यात्रियों को खतरा हो सकता था। इस मामले में आरोप बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या पर लग रहा है। चर्चा है कि तेजस्वी सूर्या ने ही विमान का इमरजेंसी गेट खोल दिया था। वहीं, इस मामले को मुद्दा बनाकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी फिर हिंदू-मुस्लिम की सियासत करते दिखे। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने एक बार फिर ओवैसी पर जमकर निशाना साधा। यूजर्स ने ओवैसी की इस हिंदू-मुस्लिम सियासत पर क्या कहा, ये आपको बताएंगे। पहले जानिए असदुद्दीन ओवैसी ने विमान के इमरजेंसी गेट को खोलने पर क्या कहा।
Well if you have a “Sanskari”Name it is accidental,if the name is Abdul then Sky is the limit ……. Please always keep your seats belts on. https://t.co/gzdXysjfpg
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 17, 2023
असदुद्दीन ओवैसी ने एक महिला पत्रकार के इस बारे में किए गए ट्वीट को री-ट्वीट कर हिंदू मुस्लिम की सियासत की। ओवैसी ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा कि अगर आपके पास ‘संस्कारी’ नाम है, तो ये मामला एक्सीडेंटल हो जाता है। अगर नाम अब्दुल हो, तो आसामान ही उसकी सीमा होती है। कृपया अपने सीट बेल्ट हमेशा बांधे रखें। बता दें कि विमान के इमरजेंसी गेट को खोलने का ये मामला बीते 10 दिसंबर का है। इस मामले में अब तक एयरलाइन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि, पहले ऐसे ही एक मामले में यात्री पर केस तक दर्ज हो गया था।
बहरहाल, ओवैसी के इस हिंदू बनाम मुस्लिम वाली सियासत पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। उन्होंने ओवैसी पर जमकर निशाना साधा। बीना नाम की यूजर ने लिखा कि शायद इसी वजह से रहमानी और जुबैर आराम से घूम फिर रहे हैं। जबकि, नूपुर शर्मा घर से निकल नहीं सकती। वहीं, मुना कश्मीरी ने लिखा कि अब्दुल दरवाजा नहीं खोलेगा, वो और कुछ बड़ा करेगा। रमाशंकर शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि कोई शक नहीं है कि अब्दुल परेशान करता है। कई और यूजर ने भी इसी तरह ओवैसी पर तंज कसे। यूजर्स ने क्या कहा, ये आप ऊपर दिए गए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।