newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Rajasthan Visit: ‘कुछ लोगों को विवाद ही पसंद है’, CM गहलोत की मौजूदगी में PM मोदी का बड़ा बयान

PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विचारधारा के शिकार हो चुके हैं, इतनी नकारात्मकता से भरे हुए हैं, देश में कुछ भी अच्छा होते वे देखना ही नहीं चाहते। उन्हें विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है।

नई दिल्ली। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनावी साल में लोगों को लुभाने के लिए भाजपा ने अभी से कमर कस ली है। इसी क्रम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर पहुंचे हैं। सबसे पहले पीएम मोदी ने श्रीनाथजी मंदिर में माथा टेका और  पूजा-अर्चना की। श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने के बाद उनका सियासी कार्यक्रम भी है। नाथद्वारा में पीएम मोदी ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया है। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा समेत कई सांसद उपस्थित रहे। इस दौरान एक तरफ जहां सीएम गहलोत ने अपनी ही सरकार की जमकर तारीफ की है। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने सीएम गहलोत के सामने ही कांग्रेस पर जोरदार वार किए।

इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में बड़ा बयान दिया। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विचारधारा के शिकार हो चुके हैं, इतनी नकारात्मकता से भरे हुए हैं, देश में कुछ भी अच्छा होते वे देखना ही नहीं चाहते। उन्हें विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, आप लोगों ने सुना होगा। कुछ लोग उपदेश देते है। अट्टा पहले या डाटा पहले, सड़क पहले या सैटेलाइट पहले। लेकिन इतिहास गवाह है स्थाई विकास के लिए, तेज विकास के लिए मूल व्यवस्थाओं के साथ आधुनिक इंफ्रा बनाना भी जरूरी होता है। जो लोग कदम-कदम पर हर चीज वोट के तराजू से तोलते है। वो कभी देश के भविष्य को ध्यान में रखकर योजना नहीं बना पाते है।

इससे पहले सीएम गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, लोकतंत्र के अंदर दुश्मनी नहीं होती है। विचारधारा की लड़ाई है। सबको अधिकार है अपनी बात कहना का।  मैं समझता हूं कि वो परंपरा इस रूप में हो। देश के अंदर प्रेम-भाईचारा और सभी जाति और धर्म के बीच हो। गहलोत ने आगे कहा, हमारा इतिहास है कि हम मिलकर चलेंगे। ये देश एक रहेगा। अखंण्ड रहेगा।