नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अपना आखिरी बजट पेश कर दिया है। सरकार के लिए यह पूर्ण बजट नहीं है और इस अंतरिम बजट को लेकर बाजार में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने बजट पर संतोष जताया है। उनका कहना है कि यह छोटे भाषणों में से एक है और चुनाव से पहले बजट में स्थानीय मुद्दों से जुड़ी अहम घोषणाएं बड़े पैमाने पर नहीं की गईं। हर्ष गोयनका ने शानदार सिनेमाई अंदाज में बजट पर अपने विचार साझा किए हैं।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, “मैं कई सालों से कह रहा हूं कि हम बजट को लेकर बहुत ज्यादा ड्रामा करते हैं और नीतिगत घोषणाओं की उम्मीदों को जरूरत से ज्यादा बढ़ा देते हैं। बजट कोई अवसर नहीं है। क्रांतिकारी नीतिगत घोषणाओं के लिए। इसके बजाय, वे पूरे वर्ष हो सकते हैं, और ऐसा होना भी चाहिए। बजट हर घर के लिए है। बजट हमारे पैसे के लिए विवेक और राजकोषीय अखंडता के साथ योजना बनाने का एक अवसर है।” इसके साथ ही कई अन्य नेताओं और आम जनता ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए देखते हैं ऐसी ही कुछ प्रतिक्रियाएं…
अंतरिम बजट पर सचिन पायलट क्या दी प्रतिक्रिया.. सुनिए
अंतरिम बजट पर श्री @SachinPilot जी की प्रतिक्रिया सुनिए pic.twitter.com/VgkZtILsLI
— Sushil Asopa (@SushilAsopa) February 1, 2024
रिटायर्ड आईएस सूर्य प्रताप सिंह ने एक्स पर लिखा.. “बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रिया देखकर हँसी आ रही है।”
बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रिया देखकर हँसी आ रही है।
अरे भाई, आलोचना से पहले ये तो सोच लेते कि ये अंतरिम बजट है जिसमें मुख्यतः पूर्व से चल रही योजनाएँ ही जारी रहती हैं, रेगुलर बजट जुलाई 2024 में आयेगा।
केवल विरोध के लिए अनर्गल बात करना, नासमझी है।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) February 1, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अंतरिम बजट पर दी प्रतिक्रिया, कहा, “असली बजट तो जुलाई में आएगा..”
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अंतरिम बजट पर दी प्रतिक्रिया, कहा: असली बजट तो जुलाई में आएगा, इस अंतरिम बजट में कोई ऐसी बात नहीं…#Budget2024 #NirmalaSitharaman #BudgetSession | @FarooqAbdullah_ pic.twitter.com/7Yy6CTnWQ4
— News Tak (@newstakofficial) February 1, 2024
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी सरकार ने अमृतकाल के लिए मजबूत बुनियाद तैयार की है।
झारखंड (#Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अंतरिम बजट (#Budget) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी सरकार ने अमृतकाल के लिए मजबूत बुनियाद तैयार की है।
उन्होंने कहा कि यह 2047 तक विकसित… pic.twitter.com/elVjROQuIE
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 1, 2024
केंद्रीय बजट पर एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया…
केंद्रीय बजट पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया… pic.twitter.com/TgaOHr3LZC
— MISSON MP ELECTION (@Nai_yatra) February 1, 2024
बजट पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की प्रतिक्रिया कहा- ‘शानदार और दमदार अंतरिम बजट, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार…
#Jaipur: बजट पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की प्रतिक्रिया
कहा- ‘शानदार और दमदार अंतरिम बजट, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार…#RajasthanWithFirstIndia #Budget2024 @cpjoshiBJP @narendramodi @nsitharaman @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/XnuMD9qgnh
— First India News (@1stIndiaNews) February 1, 2024
केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 पर, पूर्व अध्यक्ष फिक्की और अध्यक्ष आईएससी नैना लाल किदवई ने कहा, “बजट थोड़ा आश्चर्यचकित करने वाला था क्योंकि हम में से कई लोग राजकोषीय घाटे को 5.3% पर बनाए रखने की प्रतिबद्धता की उम्मीद कर रहे थे… सरकार ने घोषणा की है 5.1% का राजकोषीय घाटा, जो कि उनके मूल संकेत से भी अधिक सख्त है और जिसे बाजार ने आसानी से स्वीकार कर लिया है… हम नहीं जानते कि वे किस आधार पर मानते हैं कि राजकोषीय सक्षम करने के लिए राजस्व अच्छा और स्वस्थ होगा घाटा 5.1% है। क्योंकि दूसरी ओर, पूंजीगत व्यय में कोई कटौती नहीं की गई है। 11.1% की वृद्धि हुई है… हमने पूंजीगत व्यय में काफी बड़ा आवंटन किया है… तो ये दो बड़ी सकारात्मक बातें हैं राजकोषीय घाटा कम हुआ और कैपेक्स बढ़ा।”
#WATCH | Delhi: On Union Interim Budget 2024, Former President FICCI & Chair ISC Naina Lal Kidwai says, “The budget was a bit of a surprise because many of us were expecting a commitment to stay with the fiscal deficit at 5.3%… The government has announced a fiscal deficit of… pic.twitter.com/4ygmzO1yX2
— ANI (@ANI) February 1, 2024