नई दिल्ली। चुनाव नजदीक आ रहे हैं…तो अभी तक जो गलियां वीरान हैं…जल्द ही सियासी नुमाइंदों की आमद से गुलजार होने जा रही हैं…देखिएगा आप…कुछ दिनों के बाद इन गलियों में नेताओं की आमद शुरू हो जाएंगी…कोई कहेगा हमें वोट दीजिए, तो कोई कहेगा हमें वोट दीजिए। वोट पाने की खातिर ये नेता लोकलुभावने वादे करेंगे। कोई कहेगा कि अगर हम सत्ता में आते हैं, तो ये कर देंगे, तो कोई कहेगा कि अगर हम आए, तो ये कर देंगे।
खैर, चुनाव के दस्तक के बाद ही यह सिलसिला शुरू हो जाएगा, लेकिन आमतौर पर यह देखा जाता है कि चुनाव संपन्न होने के बाद सभी नेता ओझल हो जाते हैं। मानो किसी गुमनाम गली में अपने आशियाने में जाकर छुप गए हो। इसके बाद इनके क्षेत्र की जनता कैसी है? किस दशा में है? रो रही है या हंस रही है? इन नेताओं को कोई मतलब नहीं होता है, जिसे लेकर कई बार आम बाशिंदों में इन सियासी नुमाइंदों के खिलाफ गुस्सा देखने को मिलता है। अभी कुछ ऐसा ही गुस्सा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली की जनता में देखने को मिल रही है, जिसका मजेदार वीडियो भी सामने आया है।
आखिर ये वीडियो मजेदार कैसे है? इसके बारे में हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि सोनिया गांधी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता है। इससे पहले वो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष रहीं, लेकिन बाद में इसकी कमान मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी गई। इसके साथ ही सोनिया रायबरेली से सांसद भी हैं। यह सीट उनकी परंपरागत सीट मानी जाती है, लेकिन अब जब कुछ माह बाद लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है, तो इस सीट के लोगों के बीच में सोनिया गांधी को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। यहां के लोगों की सोनिया से शिकायत है, जिसे उन्होंने बाकायदा आज के जमाने के सबसे बड़े मंच सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या आगामी लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी को इस गुस्से की भारी कीमत चुकानी होगी। खैर, ये तो आने वाला चुनाव ही बताएगा, लेकिन उससे पहले आइए जरा आपको वो वीडियो दिखाते हैं, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
देखिए ये वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ लोग लालटेन लेकर सोनिया गांधी को ढूंढ रहे हैं। अपनी स्थानीय भाषा में लोग बात करते हुए सुने जा सकते हैं। इसमे से एक व्यक्ति अपने दूसरे साथी से कहता है कि आपको मिली सोनिया गांधी। तो वो कहता है कि नहीं मुझे नहीं मिली है। क्या आपको मिली, तो वो दूसरा शख्स कहता है कि नहीं मुझे भी नहीं मिली है। इसके बाद एक तीसरा शख्स कहता है कि साहब मैं तो पिछले चार साल से उन्हें ढूंढ रहा हूं, लेकिन नहीं मिल रही हैं।
This is really not acceptable guys don’t miss this #कहाँ_गयी_सोनिया_गाँधीpic.twitter.com/KnqXRattRK
Sonia Gandhi ji Raebareli public, there is no item that you will buy .— ❤Prashant4Priya❤ (@Prashant4Priya) October 15, 2023
खैर, इस वीडियो से साफ हो चुका है कि लोगों में सोनिया गांधी के खिलाफ गुस्सा है कि चुनाव जीतने के बाद आज तक वो अपने क्षेत्र की जनता से मुखातिब होने तक नहीं पहुंची। वहीं, कुछ लोगों का दावा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार प्रचारित करने के लिए यह वीडियो फिल्माया है, जो कि अभी काफी सुर्खियों है। बहरहाल, अब यह पूरी सच्चाई क्या है? ये तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बता पाएगा।