newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament Special Session: सोनिया गांधी की PM मोदी को चिट्ठी, संसद के विशेष सत्र में बेरोजगारी-महंगाई समेत 9 मुद्दों पर की चर्चा की मांग

Parliament Special Session: जयराम रमेश ने कहा कि, ”कल कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक हुई। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। हमने तय किया है कि हम संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करेंगे।”

नई दिल्ली। क्या 2024 के चुनाव में इंडिया बनाम भारत की एंट्री हो गई है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर गरज रहा है। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के नाम से डर रही है। लेकिन केंद्र का विपक्ष से सवाल है कि आखिर भारत नाम से दिक्कत क्या है? भारत नाम को लेकर सरकार कई कदम आगे बढ़ चुकी है। जी-20 समिट के निमंत्रण पत्र से लेकर प्रधानमंत्री के विदेशी दौरे तक कॉर्ड और परिचय पत्र में अब भारत नाम चमक रहा है। इस बीच संसद के विशेष सत्र को लेकर भी सियासी शोले गरज रहे है। विपक्ष सरकार से पूछ रहा है कि आखिर ये सत्र क्यों बुलाया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 9 मुद्दों पर सदन में चर्चा के लिए पत्र लिखा है। खत में उन्होंने ये भी लिखा है कि संसद के विशेष सत्र का एजेंडा नहीं बताया जा रहा है।

parliament

बता दें कि संसद का विशेष सत्र 18-22 सितंबर को बुलाया गया है। कयास लगाए जा रहे है कि विशेष सत्र में भारत नाम रखने जाने पर चर्चा की जा सकती है। हालांकि इसकी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि सोनिया गांधी द्वारा पीएम मोदी को लिखे खत में विपक्षी गठबंधन 9 महत्वपूर्ण मुद्दे उठाना चाहते है। लोकसभा और राज्यसभा में किस नियम के अनुसार उठाए जाएंगे। उस पर बातचीत हो सकती है। हमारी प्राथमिकता चर्चा होनी चाहिए। किस रूल के तहत वो हम बातचीत कर सकते है। इंडिया और अन्य पार्टियों के बीच बातचीत हो सकती है।

आगे उन्होंने सोनिया गांधी ने अपने खत में 9 मुद्दे का जिक्र किया है उनमें महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक विषमताएं है और खासकर सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्योगों की परेशानी को लेकर हम पिछले सत्र में उठाना चाहते थे। हम चाहते है कि इस पर 3-4 घंटे चर्चा हो। लेकिन मौजूदा स्थिति है खासतौर पर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। बेरोजगारी बढ़ रही है, रोजगार मेले लगाए जा रहे है हर राज्य में MSME परेशानी में है। उस पर बहस होने की जरूरत है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, ”कल कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक हुई। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। हमने तय किया है कि हम संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करेंगे। यह हमारे लिए जनता के मुद्दों को सामने रखने का मौका है और हर पार्टी अलग-अलग मुद्दों को सामने रखने की पूरी कोशिश करेगी।”

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में क्या कहा?

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखे खत में देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति, किसानों की MSP की मांग, जातीय जनगणना, अडानी पर जेपीसी, चीन और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।