newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सोनिया ने 11 सदस्यीय सलाहकार समूह का गठन किया, मनमोहन और राहुल भी शामिल

वेणुगोपाल ने कहा कि यह सलाहकार समूह आम तौर पर रोजाना बैठक कर (वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से) वर्तमान समय से जुड़े विषयों पर चर्चा करेगा और विभिन्न मुद्दों पार्टी का रुख तय करेगा। कांग्रेस ने 40 दिनों के बंद के दौरान देश में कोविड-19 महामारी के प्रसार से लड़ने के लिए सरकार को कई उपाय सुझाए हैं।

नई दिल्ली। कोविड-19 के बाद पनपे मौजूदा हालात के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और अपना रुख तय करने के लिए कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यीय सलाहकार समूह का गठन किया है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस समूह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम और पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी को भी शामिल किया है।

Rahul Gandhi, Sonia Gandhi and Manmohan Singh

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, पी चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रवीण चक्रवर्ती, गौरव वल्लभ, सुप्रिया श्रीनेत और रोहन गुप्ता के साथ एक सलाहकार समूह का गठन किया है।

वेणुगोपाल ने कहा कि यह सलाहकार समूह आम तौर पर रोजाना बैठक कर (वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से) वर्तमान समय से जुड़े विषयों पर चर्चा करेगा और विभिन्न मुद्दों पार्टी का रुख तय करेगा। कांग्रेस ने 40 दिनों के बंद के दौरान देश में कोविड-19 महामारी के प्रसार से लड़ने के लिए सरकार को कई उपाय सुझाए हैं।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने गुरुवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि राजनीतिक दलों को महामारी से लड़ने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। भारत में शनिवार को कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 14,378 तक पहुंच गई है, जिसमें 480 लोगों ने देश भर में महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है।