
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर शर्तें तय होने की खबर है। न्यूज चैनल आजतक ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत और अमेरिका 8 जुलाई को व्यापार समझौते का एलान करने वाले हैं। दरअसल, 9 जुलाई से फिर अमेरिका रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर देगा। इस वजह से एक दिन पहले ही भारत और अमेरिका की तरफ से व्यापार समझौता का एलान किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके देश और भारत का व्यापार समझौता बहुत जल्द होने जा रहा है। ट्रंप ने ये भी दावा किया है कि व्यापार समझौता होने के बाद अमेरिका के उत्पादों के लिए भारत का बाजार खुल जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था। भारत पर ट्रंप ने 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान किया था। ट्रंप लगातार ये कहते रहे हैं कि वो भारत को पसंद करते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ये भी कहते रहे हैं कि भारत बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। ट्रंप की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के बाद ही भारत और अमेरिका ने व्यापार समझौता करने के लिए विशेष प्रतिनिधियों की नियुक्ति की थी। अमेरिका से व्यापार समझौते की शर्तें तय करने के लिए भारत ने वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था।
इससे पहले खबर आई थी कि भारत और अमेरिका अभी छोटे स्तर पर व्यापार समझौता करेंगे और सितंबर 2025 में इसे विस्तार देंगे। सूत्रों के हवाले से ये खबर भी आई थी कि भारत अपने बाजारों को अमेरिकी कृषि और दुग्ध उत्पादों के लिए नहीं खोलना चाहता। दरअसल, इससे भारत के किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में अब नजर इस पर है कि क्या भारत अमेरिका के कृषि और दुग्ध उत्पादों के लिए भी बाजार खोलेगा? इसके अलावा ये भी महत्वपूर्ण है कि क्या सारे टैरिफ एक साथ खत्म किए जाएंगे और भारत के सभी उत्पादों के लिए अमेरिका के बाजार भी खुल जाएंगे? 8 जुलाई को इन अहम सवालों का जवाब मिलने की उम्मीद है।