newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath Lashed Out At SP In Milkipur : खाली प्लॉट पर लग जाते थे सपा के झंडे, मिल्कीपुर में बरसे योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath Lashed Out At SP In Milkipur : यूपी सीएम ने परिवारवाद और जातिवाद का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ पूरे देश और दुनिया का ध्यान प्रयागराज की ओर खींच रहा है, फिर भी समाजवादी पार्टी के मुखिया इसके बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं। वह झूठे प्रचार के जरिए आपकी आस्था से खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।

नई दिल्ली। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या के मिल्कीपुर की जनता को संबोधित किया। यहां होने वाले विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का प्रचार करने पहुंचे योगी ने सपा पर परिवारवाद, अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव को जमकर घेरा। यूपी सीएम ने कहा, स्वर्गीय डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी। उन्होंने कहा था संपत्ति और संतति के चक्कर में जो पड़े वो सच्चा समाजवादी नहीं है। आज के ‘समाजवादी’ सिर्फ संपत्ति में उलझे हैं। जो प्लॉट खाली है उस पर इनके झंडे लग जाते थे। उनका झंडा अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए था।

योगी बोले, महाकुंभ पूरे देश और दुनिया का ध्यान प्रयागराज की ओर खींच रहा है, फिर भी समाजवादी पार्टी के मुखिया इसके बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं। वह झूठे प्रचार के जरिए आपकी आस्था से खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।  समाजवादी पार्टी ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी विरोध किया था। सीएम ने कहा, भारत में जन्म लेना दुर्लभ है और मनुष्य के रूप में जन्म लेना तो और भी दुर्लभ है। प्रयागराज महाकुंभ हमें इस बात का एहसास करा रहा है, पूरा देश, पूरी दुनिया का हर सनातन धर्मावलंबी बिना जाति भेदभाव के एक संगम में स्नान कर गौरव की अनुभूति कर रहा है। महाकुंभ संगम का एक ही संदेश, एकता से अखंड रहेगा यह देश।

योगी बोले एकता के मार्ग में सबसे बड़ी चुनौती जातिवाद और परिवारवाद है। आज उसी जातिवाद और परिवारवाद पर प्रहार करने के लिए मैं आपके बीच आया हूं। परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति आपके और आपके क्षेत्र के विकास में बाधक है। आपको बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यहां के पूर्व विधायक और अयोध्या से मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है।