
नई दिल्ली। औरंगजेब को लेकर जारी विवाद के बीच सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर ऐसी अमर्यादित टिप्पणी कर दी जिस पर विवाद होना तय है। राज्यसभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा सांसद ने राणा सांगा को गद्दार कह दिया। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं। उधर बीजेपी ने सपा सांसद के इस बयान निंदा करते हुए पलटवार किया है। बीजेपी का कहना है कि सपा सांसद को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
सपा के नेता अपने संस्कारों के अनुरूप तुष्टिकरण की सियासत में इस कदर डूब चुके हैं कि वो विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में जरा सा भी परहेज नहीं करते।
ससंद में सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है, उन्हें अपने इस बयान… pic.twitter.com/rPSmwVzpiy
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 22, 2025
यूपी बीजेपी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट पर सपा सांसद के वीडिय को पोस्ट करते हुए लिखा है कि सपा के नेता अपने संस्कारों के अनुरूप तुष्टिकरण की सियासत में इस कदर डूब चुके हैं कि वो विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में जरा सा भी परहेज नहीं करते। संसद में सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है, उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, अगले 1000 साल तक भी जब कोई भारत की समीक्षा करेगा, तो वह बाबर और राणा सांगा की तुलना कभी नहीं कर पाएगा। बाबर और राणा सांगा को कभी भी तराजू के एक पलड़े पर नहीं रखा जा सकता। सांगा ने जो आजादी की लौ जलाई, उसने न केवल भारत को गुलामी से बचाया, बल्कि सनातन संस्कृति को भी बचाए रखने में योगदान दिया।
VIDEO | Jaipur: On Samajwadi Party (SP) leader Ramji Lal Suman’s remarks on Mewar ruler Rana Sanga, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) says, “Even for the next 1,000 years, whenever anyone reviews India, they will never be able to compare Babur and (Rana) Sanga… pic.twitter.com/kAKvI5K16o
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2025
वहीं फतेहपुर सीकरी से बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने भी सपा सांसद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बेशर्मी और तुष्टिकरण की सारी सीमाएं पार करते हुए सपा सांसद ने बाबर, औरंगजेब के पक्ष में संसद में बयान दिया और महावीर शूरवीर योद्धा राणा सांगा का अपमान किया। ये पूरे राजपूत समाज के साथ पूरे राष्ट्र का अपमान है, समस्त वीर लड़ाकों योद्धाओं का अपमान है, जो देश के लिए मुगलों से लड़े। बीजेपी सांसद ने कहा कि यही सपा की असली मानसिकता और उसके विचार हैं।