newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SP MP Ramji Lal Suman Made Indecent Remark On Rana Sanga : सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर कर दी अमर्यादित टिप्पणी, बीजेपी ने किया पलटवार

SP MP Ramji Lal Suman Made Indecent Remark On Rana Sanga : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, अगले 1000 साल तक भी जब कोई भारत की समीक्षा करेगा, तो वह बाबर और राणा सांगा की तुलना कभी नहीं कर पाएगा। बाबर और राणा सांगा को कभी भी तराजू के एक पलड़े पर नहीं रखा जा सकता। सांगा ने जो आजादी की लौ जलाई, उसने न केवल भारत को गुलामी से बचाया, बल्कि सनातन संस्कृति को भी बचाए रखने में योगदान दिया।

नई दिल्ली। औरंगजेब को लेकर जारी विवाद के बीच सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर ऐसी अमर्यादित टिप्पणी कर दी जिस पर विवाद होना तय है। राज्यसभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा सांसद ने राणा सांगा को गद्दार कह दिया। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं। उधर बीजेपी ने सपा सांसद के इस बयान निंदा करते हुए पलटवार किया है। बीजेपी का कहना है कि सपा सांसद को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

यूपी बीजेपी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट पर सपा सांसद के वीडिय को पोस्ट करते हुए लिखा है कि सपा के नेता अपने संस्कारों के अनुरूप तुष्टिकरण की सियासत में इस कदर डूब चुके हैं कि वो विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में जरा सा भी परहेज नहीं करते। संसद में सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है, उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, अगले 1000 साल तक भी जब कोई भारत की समीक्षा करेगा, तो वह बाबर और राणा सांगा की तुलना कभी नहीं कर पाएगा। बाबर और राणा सांगा को कभी भी तराजू के एक पलड़े पर नहीं रखा जा सकता। सांगा ने जो आजादी की लौ जलाई, उसने न केवल भारत को गुलामी से बचाया, बल्कि सनातन संस्कृति को भी बचाए रखने में योगदान दिया।

वहीं फतेहपुर सीकरी से बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने भी सपा सांसद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बेशर्मी और तुष्टिकरण की सारी सीमाएं पार करते हुए सपा सांसद ने बाबर, औरंगजेब के पक्ष में संसद में बयान दिया और महावीर शूरवीर योद्धा राणा सांगा का अपमान किया। ये पूरे राजपूत समाज के साथ पूरे राष्ट्र का अपमान है, समस्त वीर लड़ाकों योद्धाओं का अपमान है, जो देश के लिए मुगलों से लड़े। बीजेपी सांसद ने कहा कि यही सपा की असली मानसिकता और उसके विचार हैं।