
संभल। एक तरफ अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि अगले लोकसभा चुनाव में यूपी में सभी 80 सीटों पर बीजेपी को सपा हराएगी। वहीं, अखिलेश की सपा से ही सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने नेता के उत्साह पर पानी फेरने वाला बयान दे डाला है। संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने साफ कहा है कि सपा में अकेले दम पर बीजेपी को हराने की कुव्वत नहीं है। बर्क ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिसे आप असंभव मानते हैं, वो भी संभव है। जहां तक 2024 की बात है, तो ये बीजेपी बनाम पूरा विपक्ष होगा। अगर समाजवादी और अन्य दल मिलकर काम करें, तो बीजेपी को हरा सकते हैं। अकेले सपा में बीजेपी को हराने का दम नहीं है।
शफीकुर्रहमान बर्क का ये बयान अखिलेश यादव के सारे उत्साह को दबा देने वाला है। बर्क का ये बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि वो सभी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि यूपी में सभी बीजेपी विरोधी विपक्षी दलों को एक होना पड़ेगा। यानी सपा, बीएसपी, कांग्रेस सब मिलकर चुनाव लड़ें और ऐसा होना कतई नामुमकिन दिख रहा है। सपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़कर देख लिया। नतीजा सिफर था। वहीं, सपा और बीएसपी ने भी साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और तब भी बीजेपी को यूपी में हराने में नाकाम रही थीं।
अखिलेश ने दरअसल पिछले दिनों कोलकाता के दौरे में बयान दिया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में सभी 80 सीटों पर बीजेपी को हराकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा था कि वोट की जरूरत पर बीजेपी तमाम वादे करती है, लेकिन चुनाव से पहले किए गए किसी भी वादे को बीजेपी ने अब तक पूरा नहीं किया है। अखिलेश यादव अपनी पार्टी के बड़े नेताओं के साथ टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मिले थे। सभी को पता है कि ममता किस तरह कांग्रेस पर भड़की रहती हैं। ममता बनर्जी ने बयान भी दिया है कि राहुल गांधी अगर विपक्ष को लीड करेंगे, तो उससे बीजेपी को ही फायदा होगा। ऐसे में अब शफीकुर्रहमान बर्क का बयान निश्चित तौर पर अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका ही माना जा सकता है।