newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akhilesh Yadav : सपा ने जारी की नई लिस्ट, छह सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, एक सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी

Akhilesh Yadav : सपा की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची 30 जनवरी को सामने आई थी। अखिलेश यादव ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट पर 37 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। सपा ने छह सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, वहीं भदोही सीट सीट तृणमूल कांग्रेस के खाते में दे दी। सपा की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची 30 जनवरी को सामने आई थी। सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट पर 37 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी ने बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिकी और लालगंज से दरोगा सरोज को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ दी है, चर्चा है कि यहां से ललितेश पति त्रिपाठी टीएमसी के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे।

गौरतलब है कि सपा ने इससे पहले जारी अपनी सूची में मैनपुरी से डिम्पल यादव, बदायूं से शिवपाल यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, एटा से देवेश शाक्य, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनन्द भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, गोरखपुर से काजल निषाद, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मिलक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से ऊषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, गाजीपुर से अफजाल अंसारी, चंदौली से वीरेंद्र सिंह, कैराना से इकरा हसन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल और बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन को प्रत्याशी घोषित किया है।