newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya Ram Temple Lord Ramlala Pran Pratishtha: थेपला…कचौड़ी…बादाम बर्फी…, प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों के लिए बन रहे इन समेत तमाम खास पकवान

Ayodhya Ram Temple Lord Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 8000 के करीब विशिष्ट अतिथि भी रहेंगे। इनको भोजन कराने के लिए खास व्यंजन तैयार कराए जा रहे हैं। काशी से आए हलवाई इन व्यंजनों को राम मंदिर परिसर में ही तैयार कर रहे हैं। जानिए क्या हैं ये खास पकवान।

अयोध्या। रामनगरी और पूरे देश में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कारण जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आज से बाहर के लोगों को अयोध्या में प्रवेश नहीं मिलेगा। आज और कल यानी 21 जनवरी को भगवान रामलला के दर्शन भी नहीं होंगे। 23 जनवरी से आम भक्तों को भव्य राम मंदिर में भगवान के चल और अचल विग्रहों के दर्शन का मौका मिलेगा। इस बीच, न्यूज चैनल आजतक की खबर के मुताबिक 22 जनवरी यानी अगले सोमवार को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए खास पकवानों का इंतजाम किया गया है। न्यूज चैनल के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों को बेसन और मेथी का थेपला, बादाम बर्फी, मटर-कचौड़ी, थोपला पराठा, पूड़ी, गाजर-मटर और बींस की सब्जी के साथ अचार का भोजन कराया जाएगा। ये सभी व्यंजन काशी के हलवाई तैयार करेंगे।

Ram Mandir
भगवान रामलला के इस अचल विग्रह की होनी है प्राण प्रतिष्ठा।

 

आम लोगों के राम मंदिर दर्शन के बारे में ताजा जानकारी ये मिली है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी परिवहन निगम ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या तक रामभक्तों को ले जाने के लिए बड़ी योजना बनाई है। यूपी परिवहन निगम प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बसें चलाएगा। सिर्फ राजधानी लखनऊ से ही हर रोज अयोध्या के लिए 80 बसें चलेंगी। इन बसों से यात्री हर 20 मिनट में अयोध्या के लिए रवाना हो सकेंगे। कुछ समय बाद लखनऊ, गोरखपुर समेत 6 जगहों से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू किए जाने की खबर है। इन हेलीकॉप्टर से 5 यात्री एक बार में जा सकेंगे और किराया 3500 रुपए होगा। इससे बुजुर्ग यात्रियों को कम समय में ही अयोध्या जाकर वहां रामलला के दर्शन करने का मौका मिलेगा।

राम मंदिर को बिजली की लाइट और फूलों से भव्य रूप दिया जा रहा है।

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर को भव्य रूप दिया जा रहा है। शुक्रवार को ही मंदिर को बिजली की रोशनी से आलोकित किया गया था। अब मंदिर के बाहर और भीतर फूलों से सजावट की जा रही है। राम मंदिर को कई टन फूलों से सजाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश के अलावा विदेश से भी फूल मंगाया है। इसके अलावा राम मंदिर को और भी तरीकों से सजाने की तैयारी है। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का दर्शन आने वाले अतिथि कर सकेंगे।