अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को पूरी भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 22 जनवरी को 2 घंटे की विशेष पूजा के बाद 84 सेकेंड में पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी करेंगे। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देशभर से 8000 लोगों को न्योता दिया है। विशिष्ट लोगों और साधु-संतों को ट्रस्ट की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दिया गया है। इनमें से तमाम लोग अभी से अयोध्या पहुंच भी गए हैं। भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आने वाले अतिथियों को उपहार भी देने की तैयारी है। इसके अलावा पीएम मोदी को भी खास उपहार दिया जाएगा।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से शुक्रवार को बताया गया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आए सभी लोगों को राम जन्मभूमि की नींव खोदाई के वक्त निकली मिट्टी उपहार के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा मेहमानों को देसी घी से बने लड्डू भी दिए जाएंगे। देवरहा बाबा की तरफ से मोतीचूर के इन लड्डुओं को तैयार कराया जा रहा है। बिना पानी के सिर्फ देसी घी से ही मोतीचूर के इन लड्डुओं को तैयार किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी को राम मंदिर की बड़ी तस्वीर बतौर भेंट दी जाएगी। राम मंदिर की ये तस्वीर 15 फुट की बताई जा रही है।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान रामलला को चांदी के थाल में भोग भी लगाया जाएगा। 44 क्विंटल लड्डू का भोग उनको दिया जाएगा। भोग के बाद इस प्रसाद को प्राण प्रतिष्ठा में आए सभी लोगों को दिया जाएगा। इस बीच, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। मंदिर में दरवाजे लगने का काम अंतिम चरण में है। भूतल पर लगने वाले सभी दरवाजों पर सोने का पत्तर चढ़ाया गया है। वहीं, मंदिर के बाकी बचे हिस्से को भी तैयार किया जा रहा है। हालांकि, प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले काम को बंद किया जाएगा। यहां दो बड़ी क्रेन हैं। उनको भी हटाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर निर्माण का काम फिर शुरू किया जाएगा। इस साल दिसंबर तक राम मंदिर पूरा कराने की योजना ट्रस्ट ने तैयार की है।